दिल्ली के राजेन्द्र नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद राउज आईएएस कोचिंग सेंटर (Rau’s IAS Study Circle) पर प्रशासन ने कार्रवाई की. दिल्ली नगर निगम की टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कई अन्य कोचिंग सेंटरों को भी सील किया. इसी क्रम में सिविल सविर्सेज की तैयारी कराने वाले विकास दिव्यकीर्ति के कोचिंग सेंटर को भी सील कर दिया गया बताया जा रहा है कि नेहरू विहार के वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहे दृष्टि (विजन) कोचिंग सेंटर चल रहा था. यहां पर सैंकडों की संख्या में यूपीएससी (UPSC) स्टूडेंट्स आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) की तैयारी करते हैं. यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों में विकास दिव्यकीर्ति व उनका दृष्टि (विजन) कोचिंग सेंटर काफी पॉपुलर है. ऐसे में इस कोचिंग के सील होने की काफी चर्चा है. आइए जानते हैं कि दिल्ली के अलावा विकास दिव्यकीर्ति का कोचिंग सेंटर कहां कहां खुला है.
कब हुई थी दृष्टि (विजन) कोचिंग की स्थापना
विकास दिव्यकीर्ति के कोचिंग सेंटर दृष्टि द विज़न’ संस्थान की स्थापना एक नवंबर 1999 को हुई थी. दृष्टि द विज़न’ की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक दृष्टि आईएएस कोचिंग की शाखाएं दिल्ली के अलावा कई अलग-अलग शहरों में भी हैं. वेबसाइट पर कहा गया है कि दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित हमारा अत्याधुनिक सेंटर सिविल सेवा अभ्यर्थियों के लिये ज्ञान एवं परामर्श के केंद्र के रूप में कार्य करता है. यहां का पता 641, प्रथम तल, डॉ. मुखर्जी नगर, दिल्ली दिया गया है. इसके अलावा कोचिंग की एक शाखा दिल्ली के करोलबाग में भी है. इसका पता पूसा रोड, मेट्रो पिलर नंबर 98 के सामने बताया गया है.
प्रयागराज, जयपुर, लखनऊ में भी है सेंटर
विकास दिव्यकीर्ति का कोचिंग सेंटर दृष्टि द विज़न’ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी है. वेबसाइट पर बताया गया है कि ऐतिहासिक शहर प्रयागराज में स्थित हमारा यह केंद्र अभ्यर्थियों को सिविल सेवा परीक्षा में सफलता सुनिश्चित करने की उनकी महत्त्वाकांक्षाओं को प्रोत्साहित करते हुए एक कुशल मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है. यहां का पता एडमोंस्टन रोड, ताशकंद मार्ग, पत्रिका चौराहे के पास, सिविल लाइन्स बताया गया है इसी तरह लखनऊ में भी एक शाखा खोली गई है. राजस्थान के जयपुर में भी दृष्टि द विज़न’ कोचिंग का सेंटर है. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में भी विकास दिव्यकीर्ति का कोचिंग सेंटर है.Drishti IAS में कितनी लगती है फीस
विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि द विज़न’ कोचिंग सेंटर की वेबसाइट पर अलग अलग कोर्सेज की अलग-अलग फीस निर्धारित है. वेबसाइट पर टार्गेट आईएएस प्रीलिम्स 2024 जीएस पेपर वन की फीस 5000 रुपये दी गई है. इसी तरह आईएएस प्रीलिम्स जीएस बैच 2025 की फीस 25000 रुपये तय है. आईएएस प्रीलिम्स (CSAT)बैच 2025 की फीस 12000 रुपये है. हालांकि ये सभी फीस लाइव ऑनलाइन के लिए लिखी गई है. आईएएस मेन्स कोर्स GS (Paper 1-3) की फीस 60000 और IAS मेन्स कोर्स : GS (Paper 1-3) की फीस 50000 रुपये है