भिलाई। पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर सोमवार को चेन पुलिंग कर उतरने वालों में रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। नवतनवा –दुर्ग एक्सप्रेस के पावर हाउस रेलवे स्टेशन पहुंचने पर चेन पुलिंग की गई और ट्रेन से यात्री उतरने लगे। इस दौरान आरपीएफ की टीम एक्टिव हो गई। इस दौरान उतरने वालों पर कार्रवाई की गई। आरपीएफ ने 24 यात्रियों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला।
बता दें पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर कई एक्सप्रेस व सुपर फास्ट ट्रेनों की स्टॉपेज नहीं है। अक्सर देखा गया है कि भिलाई पावर हाउस में उतरने के लिए स्टॉपेज नहीं होने के बाद भी बिना किसी ठोस कारण के ट्रेनों की चेन पुलिंग की जाती है। इसी कड़ी में रायपुर डिवीज़न में रेल यात्रियों द्वारा ट्रेन में लगातार किए जा रहे चेन पुलिंग कि शिकायत पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, रायपुर रमन कुमार द्वारा आरपीएफ कि टीम बनाकर रेलवे स्टेशन भिलाई पावर हाउस में कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया। रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा ट्रेन नंबर 18202 नवतनवा-दुर्ग में बिना उचित कारण के चेन खिंचने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई।
चेन पुलिंग होते ही हरकत में आई टीम
ट्रेन थ्रु पास होते ही चेन पुलिंग हॉर्न के कारण जैसे ही ट्रेन रुकी वहां मौजूद आरपीएफ के अधिकारी व बल सदस्य हरकत में आ गए। उक्त ट्रेन से उतरे हुए यात्रियों को रोक कर उनसे बिना स्टॉपेज के भिलाई पावरहाउस में उतरने का कारण पूछा। टीटीई द्वारा यात्रियों का टिकट चेक करने पर पाया गया कि अधिकांश यात्री दुर्ग तक यात्रा करने का टिकट रखे हैं परन्तु चेन खींच कर भिलाई पावर हाउस में उतर गए। उचित कारण नहीं होने के कारण चेन खिंचने वाले व्यक्ति को रेलवे एक्ट कि धारा 141 के तहत गिरफ़्तार किया गया। उनमे से 6 यात्रियों को रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत गिरफ़्तार किया गया। 10 व्यक्तियों को रेलवे एक्ट की धारा 145 बी के तहत गिरफ़्तार किया गया। इसके अलावा सात व्यक्तियों से 1640 रुपए जुर्माना वसूला गया। इस तरत कुल 24 यात्रियों पर समस्त क़ानूनी कार्रवाई कर चेतावनी देकर मुचलका पर छोडा गया।
रेलवे ने की चेन पुलिंग न करने की अपील
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल द्वारा यात्रियों से अपील करते हुए कहा गया है कि वे बिना किसी उचित कारण के छोटी-मोटी वजहों से ट्रेनों में अलार्म चेन खींचने से बचें और इसका सहारा केवल आपातकालीन स्थितियों के दौरान ही लिया जाना चाहिए। सुरक्षा संबंधी मुद्दों का सामना करने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में अलार्म चेन प्रदान की जाती हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना घटित होने से रोका जा सके। अलार्म चेन खींचने (एसीपी) पूरे भारत में रेल सेवाओं के देरी से चलने के लिए एक प्रमुख कारण है। किसी भी रेलगाड़ी के असामान्य रूप से रुकने से न केवल उस विशेष रेलगाड़ी की समयबद्धता प्रभावित होती है, बल्कि उसके पीछे चलने वाली सभी रेलगाड़ियों की समयबद्धता भी प्रभावित होती है, साथ ही रेल यात्रियों का बहुमूल्य समय भी बर्बाद होता है।
The post भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर नवतनवा एक्सप्रेस की चेन पुलिंग, 24 यात्रियों पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई appeared first on ShreeKanchanpath.