भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक युवक पर चाकू से हमला कर फरार हुए बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। दो आरोपियों को राजनांदगांव में जीआरपी ने गिरफ्तार किया। सूचना मिलने के बाद जामुल थाने की टीम राजनांदगांव से आरोपियों को कस्टडी में लेकर लौटी। वहीं मामले में एम आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ थाना जामुल में धारा 307, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी आदतन बदमाश हैं और चोरी व लूट के मामले दर्ज हैं।
जामुल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 जून को घासीदास मैदान के पास रात लगभग 9 बजे बाबी सोनी अपने दोस्तो के साथ खड़ा था। इस दौरान वहां सोहेल खान उर्फ खलनायक, यश पाण्डेय उर्फ मसान तथा एन जोनसन पहुंचे और गाली गलौच करने लगे। इस दौरान वहां मुकेश यादव नाम के युवक पर चाकू से हमला कर दिया। तीनों ने मिलकर मुकेश के पेट, पीठ व बाएं पैर में चाकू से वार किया और लहूलुहान हालत में उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। उक्त घटना की सूचना मिलने पर जामुल पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
आरोपियों की खोजबीन के लिए मुखबिर लगाए गए। दुर्ग भिलाई के साथ ही आसपास के जिलों में भी आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इस बीच चकूबाजी के दो आरोपियों को राजनांदगांव में जीआरपी द्वारा पकडा गया है। इसके बाद जामुल पुलिस के द्वारा राजनांदगांव जिले से दोनो आरोपी यश पाण्डेय उर्फ मसान तथा एन जोनसन को अपनी कस्टडी लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि पुरानी रंजिश में इन लोगों ने मुकेश यादव को चाकू मारा था। आरोपियों के बयान के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पूरी कार्रवाई में एसआई सौमित्री भोई, आरक्षक बालेन्द्र द्विवेदी, आरक्षक संजय मनहर, आरक्षक राधे लाल यादव का अहम योगदान रहा।
सुपेला पुलिस की पकड़ में आया चाकूबाज
एक अन्य मामले में सुपेला पुलिस ने भी एक चाकूबाज को गिरफ्तार किया है। लोकेश सोनी नाम के बदमाश ने 23 जून को कृष्णा नगर निवासी प्रवीण गायकवाड़ को चाकू मार दिया था। आरोपी चाकू मारने के बाद से फरार चल रहा था। इधर चाकूबाजी घायल प्रवीण को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं लोकेश सोनी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि लोकेश सोनी सुपेला क्षेत्र में देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपी लोकेश सोनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने चाकू बरामद किया है। इस कार्रवाई में थाना सुपेला से एसआई मनीष बाजपेयी, प्रधान आरक्षक प्रहलाद बाजपेयी, भरत यादव, मुकेश साहू, आरक्षक सुरेन्द्र गिरी का विशेष योगदान रहा।
The post पुलिस की गिरफ्त में आए चाकूबाज… राजनांदगांव में जीआरपी के हत्थे चढ़े, युवक के पेट में चाकू मारकर हुए थे फरार appeared first on ShreeKanchanpath.