सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर आ रही है। आईईडी ब्लास्ट से दो जवान शहीद हो गए हैं। घटना रविवार दोपहर लगभग 3 बजे की बताई जा रही है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में जवान ट्रक के साथ चपेट में आ गए। घटना के बाद शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को कैंप लाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में कैम्प सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी के एडवांस पार्टी का मुव्हमेंट आरओपी ड्यूटी के दौरान ट्रक एवं मोटर सायकल से कैम्प टेकलगुडे़म की ओर जा रहे थे। इस बीच कैम्प सिलगेर से टेकलगुड़ेम जाने के रास्ते में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट किया गया था। मुव्हमेंट के दौरान दोपहर 3 बजे 201 कोबरा वाहिनी का ट्रक आईईडी की चपेट में आ गया। इस ब्लास्ट में ट्रक चालक एवं सहचालक जवानों मौके पर मौत हो गई। शेष जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। शहीद जवानों का नाम विष्णु और शैलेन्द्र बताया जा रहा है। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकाला जा रहा है।
The post Breaking News : सुकमा में आईईडी ब्लास्ट, ट्रक के साथ चपेट में आए जवान, दो शहीद appeared first on ShreeKanchanpath.