छत्तीसगढ़ में 22 जून यानी कल ड्राई डे घोषित किया गया है. कल प्रदेश भर में कबीर जयंती के मौके पर शराब की दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया है. आदेश के अनुसार , रेस्टोरेंट, होटल और क्लब में भी शराब बेचने और परोसने की मनाही है. साथ ही अवैध शराब के परिवहन पर रोक लगाने को लेकर भी सभी जिलों के आबकारी अधिकारियों को आदेश दिया गया है.
भांग की दुकानों को भी बंद रखने आदेश
आदेश में कहा गया है कि कबीर जयंती के दिन छत्तीसगढ़ में ड्राई दे घोषित किया जा रहा है. प्रदेश के जिलों में सभी देशी और विदेशी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसके साथ ही होटल बार, रेस्टोरेंट बार और क्लब को भी बंद रखा जाए.
किसी भी होटल, रेस्टोरेंट या क्लब में शराब बेचने की अनुमति नहीं दी गई है। ना ही परोसने की अनुमति है. तो वहीं आदेश में भांग की दुकानों को भी बंद रखने को कहा गया है. इस दिन मदिरा के व्यक्तिगत भंडारण पर सख्ती से रोक लगाई है. ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय भी रहेगा बंद
आपको बता दें कि 22 जून को संत कबीर जयंती के दिन पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय बिलासपुर ने परीक्षाओं का आयोजन किया था. जबकि पिछली कांग्रेस सरकार ने संत कबीर जयंती पर राज्य भर में छुट्टियां घोषित की थी. यह बात छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के संज्ञान में भी आई. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाए थे. कहा था कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने संत कबीर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था.
एक तरफ जहां जयंती पर इस दिन कई कार्यक्रम होंगे. तो वहीं दूसरी ओर कॉलेज में प्रोफेसर परीक्षा ड्यूटी करेंगे और छात्र परीक्षा देंगे. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बैकफुट पर आकर परीक्षा को पोस्टपोंड कर दिया. 22 जून को होने वाली परीक्षाएं अब 1 अगस्त को आयोजित होंगी.