रायपुर। छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश करने के बाद से सुकमा और बीजापुर में ठहरा मानसून आज अचानक सक्रिय हो गया। मानसून ने अचानक इतनी रफ्तार पकड़ी कि वह कुछ ही घंटे में बस्तर की सीमा को पार करके रायपुर तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून पूरे बस्तर संभाग के साथ राजनांदगांव, धमतरी और बालोद सहित राज्य के कुछ और हिस्सों में सक्रिय हो गया है। अगले 24 घंटो में इसके और आगे बढ़ने की संभावना है।लालपुर (रायपुर) स्थित प्रदेश स्तरीय मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से आज शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार अलगे 24 घंटो में प्रदेश के कई स्थानों पर भारी से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने की भी चेतावनी दी गई है। वहीं, रायपुर के मौसम को लेकर अनुमान है कि 21 जून को यहां बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान बारिश भी हो सकती है।

0 2,500 1 minute read