भिलाई। वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के अवसर पर के.पी. न्यूज के पत्रकार सीमांत कश्यप, सचिन मोरे का सम्मान ब्लड डोनर डे के अवसर पर सन्ना ब्लड बैंक के द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन 14 जून दिन शुक्रवार को कर्मा भवन सुपेला में आयोजित हुआ प्रदेश स्तरीय रक्त मित्रों एवं सामाजिक संस्थाओं का सम्मान भी किया गया। आयोजक सुरज साहू ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम में जमीनी हकीकत पर हमेशा पत्रकारिता कर लोगों को सच दिखाने वाले पत्रकारों का सम्मान किया गया जिसमें क्राइम रिपोर्टर व केपी न्यूज के चैनल हेड सीमांत कश्यप पत्रकार सचिन मोरे (भाऊ) व शहर के अन्य पत्रकारों के साथ-साथ सांसद विजय बघेल, विधायक रिकेश सेन, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू, श्रीमती तुलसी साहू, एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा 500 से अधिक सेवा कार्य करने वाले ऐसे लोगो का सम्मान किया गया जो समाज के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करते आ रहे है.
प्रमुख रूप से उपहार फाउंडेशन समीर साहू, गगन फाउंडेशन डॉ हरजिंदर सिंह अंजली सिंह, स्मिता तांडी, प्रजा सेवा समिति जे डी खान, दीपक कुमार, श्री साई नाथ जन सेवा समिति, जी माधव राव, बजरंग भक्त युवा रक्तदान समिति, अवतार सिंह, महिला प्रकोष्ठ साहू समाज भिलाई ,आफताब आलम स्वच्छता अभियान प्रेम साहू हर्ष देव साहू, छात्र युवा मंच नागेश यदु फनेंद्र जैन रक्त मित्र 118 बार रक्त दान ओम साई रक्तदाता फाउंडेशन स्टार लाइट फाउंडेशन, विद्या फाउंडेशन, पॉजिटिव एक्स ओ हमदर्द धमतरी, सिख पंचायत, सिंधी समाज, भास्कर दुबे मीनाक्षी साहू, यामिनी, डॉ रोशन यादव, हीरा शंकर साहू अजीत साहू, दीपक साहू, डॉ दिनेश साहू, रवि राजपूत, आदि का सम्मान किया हुआ.
सम्मान स्वरूप दिए गए पौधे
कार्यक्रम में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर संस्था के द्वारा हर किसी को एक पौधा दिया गया और सभी से अपील की गई कि जब तक पौधा पेड़ नही बन जाता तब की इसे संजोना आपकी जवाबदारी है सभी के लिए ये सम्मान अनोखा था ।
The post वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के अवसर पर के.पी. न्यूज के पत्रकार सीमांत कश्यप, सचिन मोरे का सम्मान appeared first on ShreeKanchanpath.