Blog

एसएलआरएम की बदहाल व्यवस्था देख भड़की आयुक्त मोनिका, ठेकेदार को नोटिस देने का निर्देश

रिसाली। निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने आयुक्त मोनिका वर्मा ने सोमवार की सुबह वार्डो का भ्रमण किया। दूर से उठ रहे दुर्गन्ध की वजह से वे सीधे एसएलआरएम सेंटर पहुंची। नजारा देख नाराजगी व्यक्त की। बिना छटाई कचरा डंप देख उन्होंने ठेकेदार को तलब करते नोटिस जारी करने निर्देश दिए।

आयुक्त मोनिका वर्मा रूआबांधा क्षेत्र में नियमित चलने वाली सफाई व्यवस्था का जायजा ली। इस दौरान रूआबांधा तालाब के निकट बने एस.एल.आर.एम. सेंटर को देख नाराजगी व्यक्त की। यहां पर दो दिनों से कचरा पृथककरण कार्य बंद होना पाया गया। गीला-सूखा कचरा की सड़ांध से आस-पास का वातावरण दुषित हो रहा था। आयुक्त ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि सबसे पहले ठेकेदार को नोटिस जारी करे। वही कार्यालय समय पर अनुबंध फाईल को प्रस्तुत करे। माॅर्निंग विजिट में रूआबांधा क्षेत्र के प्रभारी उपअभियंता नितिश अमन साहू, जलकार्य प्रभारी गोपाल सिन्हा एवं जन स्वास्थ्य विभाग प्रभारी बृजेन्द्र परिहार शामिल थे।

शौचालय की व्यवस्था हो दुरूस्त
रूआबांधा वार्ड 2 के सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान तालाब पारा स्थित शौचालय का केयर टेकर नदारद मिला। वही तालाब के नीचे स्थित शौचालय की व्यवस्था देख आयुक्त ने संतोष व्यक्त किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने तालाब पार में बिखरे कचरा को तत्काल उठाने निर्देश दिए। दरअसल उक्त कचरा नागरिकों द्वारा डंप किया जा रहा था।

आचार संहिता का हो पालन
आयुक्त मोनिका वर्मा साफ सफाई व्यवस्था को देखने के बाद संपत्ति विरूपण कार्यवाही का निरीक्षण की। इस दौरान कल्याणी मंदिर के निकट बने मंच और मरोदा चैपाटी के निकट लगे राजनेताओं व पार्षद के फोटो को ढकने कहा। आयुक्त ने निर्देश दिए कि संपत्ति विरूपण की कार्यवाही निरंतर चलाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कही दीवार लेखन, फ्लैक्स  लगा तो नहीं है। होर्डिंग्स होने पर एजेंसी को तत्काल उसे हटाने के निर्देश दे।

The post एसएलआरएम की बदहाल व्यवस्था देख भड़की आयुक्त मोनिका, ठेकेदार को नोटिस देने का निर्देश appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button