बालोद। मंगलवार रात बालोद जिले में बारिश के साथ आए आंधी-तूफान ने तबाही मचा दी। तूफान में कई जगहों पर पेड़ गिर गए, बिजली के खंभे टूट गए। जिससे पूरी रात बिजली गायब रही। पेड़ और बिजली के खंभे टूटकर सड़कों पर गिर गए। जिससे लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बिजली न होने के चलते दर्जन भर गांव अंधेरे की चपेट में थे। रातभर लोगों को परेशानी का सामने करना पड़ा। लोग सोने के लिए छतों पर पहुंचे लेकिन आधी रात में फिर से बारिश-तूफान के चलते उन्हें छातों से भागना पड़ा।
बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग में ग्राम उम्रद्धा के समीप आधा दर्जन पेड़ तूफान में गिर गए। वहीं, रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों के ऊपर पेड़ गिर पड़े। हालांकि किसी शख्स को चोट नहीं लगी है। लेकिन बाइक और गाडिय़ां इनकी चपेट में आ गई। जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
The post Weather Update: बारिश के साथ तूफान ने मचाई तबाही, कई जगहों पर गिरे पेड़; बिजली के खंभे टूटे appeared first on ShreeKanchanpath.



