Blog

Kawardha Accident : एक साथ हुआ 17 शवों का अंतिम संस्कार, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सोमवार दोपहर को हुए हादसे में मृत 19 लोगों में से 17 का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। वहीं दो महिलाओं के शवों का उनके ससुराल में अंतिम संस्कार हुआ। सेमरिया गांव के इन मृतकों के अंतिम संस्कार में पूरा गांव उमड़ पड़ा। इस दौरान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा पूरे समय मौजूद रहे। अंतिम संस्कार के दौरान पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। इधर छत्तीसगढ़ सरकार ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। हादसे में मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसकी घोषणा की है। सीएम साय ने घायलों को उचित इलाज मुहैय्या कराने का भी निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपानी में सोमवार दोपहर को 30 फीट गहरी खाई में पिकअप वाहन गिर गया। पिकअप में सेमरियां गांव की महिलाएं सवार थी जो कि तेंदुपत्ता तोड़ने जंगल गई हुई थी। वापसी में वे सभी पिकअप में सवार हो कर आ रही थी। इस दौरान पिकअप गहरी खाई में गिर गया और हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 18 महिलाएं शामिल थी। हादसे के बाद कुछ महिलाओं के शव काफी क्षत विक्षत हो गए थे। हादसे की सूचना में बाद कबीरधाम पुलिस एक्टिव हुई और आसपास के ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया। हादसे में 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 5 लोगों की अस्पताल में पहुंचने के बाद मौत हुई। वहीं हादसे में घायल चार लोगों का इलाज जारी है।

पिकअप में सवार थे 25 लोग
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि थाना कुकदूर क्षेत्र के तहत ग्राम बाहपानी के पास पिकअप वाहन खाई में गिरा है। पिकअप में लगभग 25 लोग सवार थे जो तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। सभी वापस आ रहे थे तभी ये हादसा हुआ है। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। एसपी पल्लव ने बताया कि घटना स्थल में मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता, जंगल और पहाड़ी एरिया है। घटना स्थल से कुकदूर तहसील मुख्यालय करीब 35 किमी दूर है। हादसे में मृतक सभी लोग सोमवार को तेंदूपत्ता की तोड़ई करने गए थे। गांव का ही पिकअप वाहन था। हादसे में मीराबाई, टीकू बाई, सिरदारी, जनियाबाई, मुंगिया बाई, झंगलो बाई, सियाबाई, किरण, पटोरीन बाई, धनैया बाई, शांति बाई, प्यारी बाई, सोनम बाई, बिस्मत बाई, लीलाबाई, परसदिया बाई, भारती व सूक्ति बाई की मौत हो गई। वहीं मुन्नी बाई, धानबाई, ममता व गुलाब सिंह घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।

कबीरधाम में हादसे के बाद यहां वहां पड़े रहे शव

देर रात पहुचे डिप्टी सीएम व पूर्व सीएम
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा सोमवार देर रात मृतकों के परिजनों के घर पहुंचे। सभी मृतक सेमरिया गांव के हैं और घायलों को पंडरिया व कुकदूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पहले पंडरिया और कुकदूर  में भर्ती घायलों से मुलाकात की। इसके बाद वे सेमहारा गांव गए। इस दौरान परिवार के लोगों से फोन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बात कराई। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी देर रात सेमहारा गांव पहुंचे थे। उन्होंने मृतक और घायल परिवार के सदस्यों से देर रात निवास स्थान पहुचंकर ढांढस बंधाया।

हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व पीएम मोदी ने जताया दुख
कबीरधाम हादसे पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह ने भी शोक व्यक्त किया। हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

हादसे पर सीएम साय ने भी जताया शोक, फोन पर की बात
हादसे पर सीएम साय ने दुख जताते हुए कहा कि कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 7 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। सीएम साय ने देर रात मृतकों के परिजनों से फोन पर बात की और हरसंभव सहायता देने का वादा किया।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने हादसे पर जताया दुख
हादसे पर दुख जताते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपाली में तेंदूपत्ता संग्राहकों के पिकअप वैन की सड़क दुर्घटना का समाचार पीड़ादायक है। दुर्घटना में असमय काल कलवित हुए श्रमिकों एवं बैगा आदिवासियों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। शोक की इस घड़ी में हम सब की संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। ॐ शांति:।

The post Kawardha Accident : एक साथ हुआ 17 शवों का अंतिम संस्कार, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button