शिक्षा और स्वास्थसेहत

लिवर कैंसर के संकेत हैं शरीर के इन 2 अंगों में दर्द, जानिए लिवर कैंसर के 10 शुरुआती लक्षण

बिगड़ी हुई जीवनशैली और गलत खानपान के कारण भारत में लिवर कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी के साथ हेपेटाइटिस बी और सी वायरस (Hepatitis B And C) के कारण भी क्रोनिक लिवर संक्रमण होने की आशंका बढ़ जाती है। यह संक्रमण आगे चलकर लिवर कैंसर का कारण बन सकता है। लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षणों (Liver Cancer Early Symptoms in Hindi) को पहचानकर आप इसका इलाज करवा सकते हैं।

लिवर कैंसर के 10 शुरुआती लक्षण – 10 Early Symptoms of Liver Cancer

1. पेट में दाहिनी ओर दर्द

पेट में दाहिनी ओर दर्द होना लिवर कैंसर का एक आम लक्षण है। कई बार यह पेट के निचले हिस्से में भी महसूस हो सकता है। यह दर्द आपको तब महसूस होता है, जब लिवर की परत यानी ग्लिसोनियन कैप्सूल में खिंचाव होता है। यह खिंचाव लिवर ट्यूमर के बड़े होने के कारण होता है। कई बार लोग इसे गैस का दर्द समझ लेते हैं। लेकिन इसकी गंभीरता को समझना जरूरी है। महिलाओं में यह दर्द ब्रा लाइन के साथ ही दाहिनी ओर पीठ तक फैल जाता है

पेट का गांठ होना

लिवर ट्यूमर या लिवर कैंसर के दौरान आपको पेट में गांठ महसूस हो सकती है। खासतौर पर पेट के दाहिने तरफ। कई बार आपको पेट में तरल पदार्थ होने का एहसास भी होता है। आप इसे मोटापा न समझें। कुछ भी परिवर्तन होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

3. दाहिने कंधे का दर्द

अगर आपके दाहिने कंधे में दर्द है तो आप सावधान हो जाएं। यह लिवर कैंसर का लक्षण हो सकता है। दरअसल, ट्यूमर के कारण दाहिने डायाफ्राम पर दबाव पड़ता है, जिसके कारण यह दर्द होता है। कई बार लोग इसे सामान्य दर्द समझ लेते हैं, लेकिन इस पर ध्यान देना जरूरी है।

पीलिया है बड़ा इशारा

पीलिया तब होता है जब त्वचा और आंखें पीली हो जाती हैं। यह एक संकेत है कि लीवर ठीक से काम नहीं कर रहा है। कई बार मूत्र बहुत ही गहरे पीले या काले रंग का आता है, इसमें खून भी आता है। ऐसा बिलीरुबिन के ऊंचे स्तर के कारण होता है। ये सभी लिवर कैंसर या ट्यूमर के लक्षण हैं।

5. खुजली की परेशानी पर दें ध्यान

खुजली भी लिवर कैंसर के लक्षणों में से एक है। पित्त नलिका में रुकावट के कारण लिवर यानी यकृत द्वारा बनाया जाने वाला पित्त अम्ल रक्त परिसंचरण में फैल जाता है। जिसके कारण खुजली आने लगती है।

अचानक से वजन कम होना

अगर आपका वजन अचानक से बिना किसी कोशिश के कम हो रहा है तो आपको इस पर ध्यान देना चाहिए। लिवर कैंसर के कारण ऐसा हो सकता है। ट्यूमर कोशिकाएं एंजाइम बनाती हैं, जिसके कारण भूख कम हो जाती है। कई बार खाने में स्वाद भी नहीं आता और कमजोरी महसूस होने लगती है।

7. सूजन के साथ मतली है गंभीर

जब लिवर ट्यूमर बड़ा होता है ​तो यह पेट के आस-पास के अंगों पर दबाव डालता है। वहीं अगर कैंसर बाएं लोब में हुआ है तो यह सूजन के साथ ही मतली, उल्टी और अपच का कारण बन सकता है।

8. सांस लेने में परेशानी

कई बार लिवर कैंसर के कारण सांस लेने में परेशानी होने लगती है। ऐसा डायाफ्राम की गतिविधियां बाधित होने के कारण होता है। लिवर के दाहिने हिस्से में कैंसर होने पर फेफड़े के चारों ओर द्रव जमने लगता है, जिसके कारण सांस लेने में परेशानी होती है।

9. बहुत ज्यादा थकान होना

लिवर कैंसर होने पर आपको बहुत ज्यादा थकान महसूस होने लगती है। इसके कारण आपका वजन भी तेजी से कम होने लगता है। 

 

. ठंड लगने के साथ बुखार आना

लिवर कैंसर के कारण शरीर में पित्त का संतुलन बिगड़ जाता है। कई बार पित्त का प्रवाह रुक भी जाता है। ऐसे में पित्तवाहिनीशोथ नामक संक्रमण होने का डर भी बढ़ जाता है। इसी कारण ठंड लगने के साथ तेज बुखार आने की आशंका बढ़ जाती है।

(डिस्क्लेमर: हमारे लेखों में साझा की गई जानकारी केवल इंफॉर्मेशनल उद्देश्यों से शेयर की जा रही है इन्हें डॉक्टर की सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। किसी भी बीमारी या विशिष्ट हेल्थ कंडीशन के लिए स्पेशलिस्ट से परामर्श लेना अनिवार्य होना चाहिए। डॉक्टर/एक्सपर्ट की सलाह के आधार पर ही इलाज की प्रक्रिया शुरु की जानी चाहिए।)

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button