कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार को एक युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। चौकी रजगामार क्षेत्र अंतर्गत रावणभांटा गांव में शोले के वीरू की तरह एक युवक 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ गया और अपनी पत्नी का नाम लेकर चिल्लाने लगा। आसपास के लोगों ने आवाज सुनी तो वहां भीड़ जमा हो गई। मौके से पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतरने के लिए राजी कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार रावणभांटा गांव का रहने वाला 26 वर्षीय करण चौहान रविवार को शराब के नशे में घर पहुंचा। घर पहुंचने के बाद उसका पत्नी से शराब पीने की बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में घर आने पर उसकी पत्नी से उसे फटकार लगाई। देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया। इसके बाद करण चौहान घर से बाहर निकला और गांव में लगे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। मोबाइल टॉवर के टॉप पर खड़े होकर वह अपनी पत्नी का नाम लेकर शोर मचाने लगा।
गांव वालों ने समझाया पर माना नहीं
करन चौहान का शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। उसकी पत्नी भी मौके पर पहुंची। गांव वालों ने उसे समझाया और उतरने कहा लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद बाद मौके से पुलिस को सूचना दी गई। कुछ देर में रजगमार चौकी से प्रभारी व टीम पहुंची। पुलिस ने पति को समझाया, लेकिन व ड्रामा करता रहा और बार बार कूदने की धममकी दे रहा था। करीब एक घंटे तक यह हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। शराब का नशा कम होने के बाद युवक नीचे उतरा। इस मामले में रजगामार चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि युवक शराब के नशे में था और पत्नी द्वारा शराब पीने पर फटकार लगाए जाने के बाद नाराज होकर टावर पर चढ़ गया था। समझाइश देने के बाद वह नीचे उतरा और सुरक्षित घर छोड़ा गया।
The post कोरबा में शोले का वीरू बना युवक, पत्नी से विवाद के बाद 200 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ा appeared first on ShreeKanchanpath.



