Blog

CG Crime : सूने मकानों में सेंधमारी करने वाले बांग्लादेशी चोर पकड़ाए, फेरी वाला बनकर करते थे रेकी

आरोपियों के पास फर्जी आधार व वोटर कार्ड मिला, 20 लाख का मशरुका बरामद

जगदलपुर। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर एक दिन पहले मुंबई से भागकर पहुंचा बांग्लादेशी नागरिक पकड़ाया था। उसके खिलाफ मुंबई में अपराधिक मामला दर्ज था। मुंबई पुलिस दुर्ग पहुंची और उसे अपने साथ ले गई। अब ताजा मामले में बस्तर पुलिस ने जगदलपुर में दो बांग्लादेशी चोरों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों चोर फेरीवाला बनकर पहले रेकी करते और सूना मकान देखकर उसमें सेंधमारी करते थे। इन चोरों के पास से फर्जी वोटर आईडी कार्ड भी बरामद किया गया है।, वही पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल व सोने चांदी के आभूषण के साथ ही नगदी रकम भी बरामद किया है।

इस मामले का खुलासा करते हुए बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि बांग्लादेशी युवक आरोपी आबुर शेख उर्फ बाबू शेख उर्फ शेख समीर निवासी बांग्लोदश हाल निवास सासाहांडी कोरापुट उड़ीसा व बबलू चंद्र दास निवासी बांग्लादेश वर्तमान पता पतिराम दिनाजपुर पश्चिम बंगाल हाल पता सासाहांडी कोरापुट उड़ीसा के द्वारा फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने के बाद ओड़िसा के सासाहांडी में किराए के मकान में रह रहे थे। इनके द्वारा बस्तर जिले के सनसिटी, धरमपुरा,महावीर नगर, धरमपुरा, कंगोली, नाईकगुड़ा बस्तर, बोथघाट थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था।

मोटरसाइकिल से पहले रेकी करते थे
एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि यह दोनों मोटरसाइकिल में मोहल्ले मोहल्ले घूम घूम कर पहले रेकी करते थे, उसके बाद रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे, इन आरोपी में आबुर शेख उर्फ बाबू शेख उर्फ शेख समीर पहले भी इसी तरह कांकेर जिले में चोरी के मामले में जेल में रह चुका है, आरोपी के द्वारा पकड़े जाने के बाद अपना मूलतः पता बांग्लादेश बताया। इन आरोपियों ने बताया कि ओड़िसा से रात को जगदलपुर आने के बाद सुने मकानों में इन घटनाओं को अंजाम देने के बाद वापस ओड़िसा में जाकर छिप जाते थे। पुलिस ने अपने सायबर नेटवर्क की मदद से इन दोनों को ट्रेस किया और गिरफ्तार कर लाया गया।

Untitled design

सोना चांदी के जेवरात व नगदी बरामद
आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने हार 1 नग, सोने का चैन-1 नग, सोने का लॉकेट-1 नग, नोज पिन-2 नग, कान का टॉप्स-1 नग, सोने का कंगन 1 जोड़ी, सोने की अंगूठी 1 नग, सोने की बाली 1जोड़ी, चांदी की पायल 3 जोड़ी, चांदी का कंगन1 जोड़ी, नगद 700 रुपए., एचएमटी का हाथ घड़ी 1 नग, ब्लूटूथ ईयरबट 1 नग, झालर लाईट 1 नग, एक नग डीवीआर, सोने की हार-2 नग, कान का टॉप्स-1 नग, सोने की अंगूठी 4 नग, सोने का कंगन-1 जोड़ी, चांदी का पायल-2 जोड़ीसोने की हार 1 नग, सोने का झुमका 1 जोड़ी, सोने का मंगलसूत्र 3 पत्ती वाला, सोने का फुल्ली 2 नग, सोने का अंगूठी 2 नग, चांदी का पायल 3 जोड़ी, नगदी 50 रुपए के 4 बंडल, 20 रुपए के 9 बंडल, 10 रुपए के 3 बंडल जब्त किया गया।

चार थानों में दर्ज हुए थे चोरी के मामले
थाना कोतवाली, थाना परपा , थाना बस्तर, थाना बोधघाट में प्रार्थी के द्वारा मामला दर्ज कराया कि उनके घर में रात्रि में प्रवेश कर घर में रखे सोना चांदी के जेवरात  एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गये हैं, मामले के दर्ज होने के बाद मामले कि जांच शुरु किया गया, सभी घटना स्थलों के आस-पास का सीसीटीवी फुटेज लिए गए, आरोपियों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद घर में लगे सीसीटीवी फुटेज डीव्हीआर को साथ निकाल कर ले जाया गया था और तालाब में फेंक देते थे जिसे बस्तर पुलिस ने तालाब से जप्त किया है, जांच में सभी घटनायें एक ही तरीका वारदात से होना पाया गया। घटना स्थलों के बिन्दुओं को जोड़ते हुए पुलिस द्वारा यह पाया गया कि सभी चोरियों को एक ही गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया है, जांच एवं पतासाजी में कुछ लोग संदिग्ध पाये गये जिनका मुखबिर लगाकर पता-तलाश किया गया,  मुखबिर से सहायता लेकर संदेही आबुल शेख उर्फ शेख शमीर उर्फ बाबू शेख को आड़ावाल से पकड़ा गया जिनसे बारिकी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया, तथा सामान भी बरामद कराया गया है।

The post CG Crime : सूने मकानों में सेंधमारी करने वाले बांग्लादेशी चोर पकड़ाए, फेरी वाला बनकर करते थे रेकी appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button