देश दुनिया

कलेक्टर ने कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने सड़क और चौपाटी निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

कवर्धा, नवंबर 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज कवर्धा शहर के सौंदर्यीकरण और अधोसंरचना विकास के तहत चल रहे सरदार पटेल मैदान के सामने निर्माणाधीन चौपाटी तथा घोठिया रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ठाकुरदेव चौक से हाईटेक बस स्टैंड तक 11 करोड़ रुपये की लागत से बन रही 4.20 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य और नगर पालिका कार्यालय के सामने निर्माणाधीन चौपाटी का भी अवलोकन किया।
कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी लेते हुए अधिकारियों को कार्य की गति बढ़ाने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क और चौपाटी दोनों ही कार्य तय समय सीमा में और मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी और मॉनिटरिंग की जाए ताकि किसी भी समस्या का तत्काल समाधान हो सके। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि कार्यों में लापरवाही या ढिलाई किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कुशल मानव संसाधन बढ़ाकर कार्य की गति तेज करने के निर्देश दिए।
सड़क निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने संबंधित विभागों को एक सप्ताह के भीतर विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने तथा लीकेज पाइप की मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में लगे सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट तैयार कर उसके अनुरूप कार्यों को पूरा करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित रूप से निर्माण स्थलों पर निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि वर्क प्लान के अनुसार कार्य पूरे हो रहे हैं। इससे न केवल निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार होगा बल्कि समय पर कार्य का समापन भी सुनिश्चित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखें और स्थानीय नागरिकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर योजनाओं को अमल में लाया जाए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने चौपाटी स्थल का भी जायजा लिया। कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शेष कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होंने खाली क्षेत्रों को समतल करने, पेवर ब्लॉक लगाने और श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि चौपाटी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, इसे जल्द से जल्द पूरा कर शहरवासियों के लिए उपलब्ध कराया जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री चेतन साहू, नगर पालिका अधिकारी श्री रोहित साहू सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button