दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चौक में 10 नवंबर दिन सोमवार समय सुबह 10:30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में एसआर हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज चिखली दुर्ग के लिए कुल 100 पदों पर सीधी भर्ती होगी।
प्लेसमेंट कैंप में अस्पताल के लिए ड्यूटी डॉक्टर (मेडिकल ऑफिसर), डेंटिस्ट, फार्मासिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्निशियन, ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन, नेत्र रोग सहायक ( आप्थाल्मिक टेक्नीशियन ), नर्सिंग स्टाफ, सुपरवाईज़र, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट, मैनेजर लेक्चरर, लाइब्रेरियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, आईटी इंचार्ज, फील्ड ऑफिसर, एकाउन्टेंट, सिक्युरिटी गार्ड, मल्टीपल वर्कर, आया, बाई एवं कुक सफाई कर्मचारी ड्राइवर इत्यादि रिक्त पदों भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।
उक्त सभी पदों हेतु वेतन मान 7000 रुपए से 50000 रुपए तक है तथा 10वी, 12वी, बीई, बीटेक, पैरामेडिकल टेक्नीशियन प्रमाण पत्र, नर्सिंग प्रमाण पत्र, मेडिकल टेक्निशियन, डीसीए पीजीडीसीए एवं कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यता धारी आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकतें है। विस्तृत जानकारी erojgar.cg.gov.in, chhattisgarh rozgar app, एवं सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र, अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छग निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।
The post एसआर हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज चिखली में 100 पदों पर होगी सीधी भर्ती, 10 नवम्बर को प्लेसमेंट कैम्प appeared first on ShreeKanchanpath.



