*पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा थाना पंडरिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया।*
*अपराध नियंत्रण एवं प्रार्थी गण को त्वरित न्याय सुनिश्चित हो के लिए दिया गया आवश्यक निर्देश।*
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह द्वारा 31 अक्टूबर 2025 को थाना पंडरिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना स्तर पर पंजीकृत गंभीर अपराधों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की तथा थाना प्रभारी निरीक्षक श्री नितिन तिवारी सहित विवेचकों को लंबित प्रकरणों के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने सीमा से लगे क्षेत्र होने के कारण अवैध शराब एवं मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध सतत् अभियान, मुखबिर तंत्र सुदृढ़ करने तथा आरोपियों पर कठोर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
थाना परिसर निरीक्षण के दौरान उन्होंने—
रोजनामचा, केस डायरी, अपराध रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट, निगरानी रजिस्टर, फरारी रजिस्टर, गिरफ्तारी रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर सहित सभी विहित अभिलेखों एवं रजिस्टरों का परीक्षण
पुरुष एवं महिला हवालात, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष तथा कार्यालय परिसर का अवलोकन,
थाने में साफ-सफाई एवं रिकॉर्ड प्रबंधन की स्थिति का मूल्यांकन करते हुए आवश्यक सुधारात्मक निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, महिला एवं बालक-बालिकाओं से संबंधित प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही, तथा न्यायालयीन प्रकरणों के त्वरित पालन पर विशेष बल दिया। आम नागरिकों की समस्याओं को आदरपूर्वक सुनते हुए समयबद्ध समाधान एवं संवेदनशील पुलिसिंग सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।
निरीक्षण उपरांत स्टाफ की फॉलिंग कर विभागीय एवं व्यक्तिगत समस्याओं की जानकारी ली गई। किसी भी प्रकार की समस्या न होने पर उन्होंने समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि—
> “स्वच्छ छवि, अनुशासित व्यवहार, साफ-सुथरी वर्दी और संवेदनशील पुलिसिंग हमारी प्राथमिकता है। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना ही हमारा दायित्व है।”
इस अवसर पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री भूपत सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक श्री नितिन तिवारी, उप निरीक्षक (अ) श्रीमती पूजा चौबे, उप निरीक्षक श्री सालिकराम साहू (रीडर) एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहे।




