मु्ंबई। आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप में भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए सेमी फाइनल में 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारत ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 339 रन का टारगेट भारतीय टीम 48.3 ओवर में 5 विकेट पर चेज कर लिया। जेमिमा रॉड्रिग्ज 127 और अमनजोत कौर 15 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। 2 नवंबर को उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा।
भारतीय टीम ने 59 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से जेमिमा रॉड्रिग्ज ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाई। वे 134 बॉल पर 127 रन बनाकर नाबाद लौटीं। जेमिमा ने 14 चौके लगाए। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 167, दीप्ति शर्मा के साथ 38, ऋचा घोष के साथ 46 और अमनजोत कौर के साथ नाबाद 31 रन की अहम साझेदारियां कीं। ऋचा घोष 26 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें एनाबेल सदरलैंड ने किम गार्थ के हाथों कैच कराया।
उन्होंने हरमनप्रीत कौर (89 रन) को भी आउट किया। स्मृति मंधाना 24 और शेफाली वर्मा 10 रन बनाकर आउट हुईं। दोनों को किम गार्थ ने पवेलियन भेजा। दीप्ति शर्मा (24 रन) रनआउट हो गईं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से फीबी लिचफील्ड ने 119, एलिस पेरी ने 77 और एश्ले गार्डनर ने 63 रन बनाए। भारत के लिए स्पिनर श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला। 3 बैटर्स रन आउट भी हुईं।

The post भारत की बेटियों ने रचा इतिहास : विमेंस वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया… सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया appeared first on ShreeKanchanpath.




