सेहत

खाने के बाद इस पत्ते को चबा लें पेट में बनने वाला एसिड और गैस हो जाएगी कंट्रोल, खाया पिया तुरंत पच जाएगा, जानिए फायदे

पान का पत्ता भारतीय संस्कृति और परंपरा में एक खास मुकाम रखता है। इसे सिर्फ मुंह में चबाने के लिए नहीं, बल्कि धार्मिक, औषधीय और सांकेतिक उपयोग के लिए भी सदियों से इस्तेमाल किया जाता रहा है। माना जाता है कि पत्ता देवी के गुणों को सोखकर भक्त के भीतर सकारात्मक प्रभाव डालता है। पान का पत्ता हिन्दू धर्म में पूजा और मुस्लिम धर्म में खुशहाली के अवसरों पर इस्तेमाल होता है। इसे सुपारी, कत्था और चूना के साथ खाने से पाचन दुरुस्त रहता है और भोजन के बाद सेवन करने से शरीर सक्रिय रहता है। पान का पत्ता क्षारीय होता है, इसलिए यह अम्लीय जहर और शरीर के टॉक्सिन को निष्क्रिय कर देता है। सदगुरु जग्गी वासुदेव के अनुसार इस पत्ते का सेवन न्यूरोलॉजिकल सिस्टम को मजबूत बनाता है और शरीर की गतिविधियों को बेहतर करता है।पान के पत्ते को तने से लगभग एक इंच की दूरी पर काटना चाहिए, क्योंकि पास से काटने पर इसके औषधीय गुण खत्म हो जाते हैं। खाने के बाद इस पत्ते को खाने से पाचन दुरुस्त रहता है और बॉडी में जमा टॉक्सिन बाहर निकलते हैं। लंच या डिनर के बाद इस पत्ते को इस्तेमाल करने पर ये बॉडी को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। आयुर्वेद के अनुसार पान का पत्ता पेट की गंदगी और हानिकारक पदार्थों को साफ करने में मदद करता है। इसका कारण इसके क्षारीय (Alkaline) और औषधीय गुण हैं। आइए जानते हैं कि पान का पत्ता खाने के बाद चबाने से सेहत पर कैसा असर होता है और इसके बॉडी को कौन-कौन से फायदे हैं।

खाने के बाद पान का पत्ता खाने का पाचन पर असर

पान के पत्ते में ऐसे तत्व होते हैं जो पेट में बने अम्ल और भोजन के अवशेषों को हल्का कर देते हैं, जिससे खाना जल्दी पचता है और पेट भारी महसूस नहीं होता। आयुर्वेद में माना गया है कि पान का पत्ता शरीर के हानिकारक और अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने में सहायक है। पेट में किसी प्रकार का हल्का विष या अम्लीय जहर हो तो पान का पत्ता उसे कम कर देता है। ये पेट की अंदर से सफाई करता है, कब्ज और पेट की गंदगी को दूर करता है।

पान के पत्ते के सेहत के लिए फायदे

पान का पत्ता खाना खाने के बाद लेने से पेट हल्का रहता है और भोजन जल्दी पचता है।  ये पत्ता पेट में मौजूद टॉक्सिन को कम करने में सहायक होता है। यह बैक्टीरिया और संक्रमण पैदा करने वाले कीटाणुओं को खत्म करता है। ये पत्ता मस्तिष्क और तंत्रिकाओं को हल्की उत्तेजना देता है, जिससे शरीर सक्रिय और ताज़ा महसूस करता है। यह मुंह की दुर्गंध दूर करता है और ओरल हेल्थ में सुधार करता है। ये पत्ता सूजन और दर्द को कम करने में मददगार होता है। पान का पत्ता भूख बढ़ाने और पाचन को बेहतर बनाने में मदद करता है

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button