Blog

बस्तर ओलम्पिक : कमिश्नर और आईजी ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तैयारियों की समीक्षा, अफसरों को दिए निर्देश

जगदलपुर। कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने कहा कि शासन की मंशानुरूप बस्तर ओलम्पिक 2025 का आयोजन व्यवस्थित और गरिमापूर्ण ढंग से सुनिश्चित करें। बस्तर ओलम्पिक के आयोजन के लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रत्येक स्तर पर सभी आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्था समयपूर्व सुनिश्चित करें और इसमें अधिकाधिक प्रतिभागियों की सहभागिता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करें। कमिश्नर डोमन सिंह ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बस्तर ओलम्पिक 2025 के आयोजन तैयारी की समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में आईजी श्री सुंदरराज पी सहित सातों जिले के कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक और सीईओ जिला पंचायत तथा संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक आयोजन समिति के सदस्य अधिकारी शामिल हुए।

कमिश्नर ने कहा कि गत वर्ष के बस्तर ओलम्पिक आयोजन से समूचे देश में बस्तर ओलम्पिक को प्रसिद्धि मिली है, इसे मद्देनजर रखते हुए इस वर्ष बस्तर ओलम्पिक में अधिक से अधिक प्रतिभागियों की उत्साहपूर्वक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु समन्वित प्रयास करें। इस दिशा में बीते साल की अपेक्षा तीन गुना ज्यादा पंजीयन करें। लक्ष्य के अनुरूप पंजीयन करने हेतु ग्रामीण इलाकों में कोटवारों से मुनादी, पंचायत की बैठक इत्यादि में जानकारी दी जाए, साथ ही नगरीय क्षेत्रों में लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार कर अवगत कराया जाए। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों, स्पोर्ट्स आइकॉन, प्रमुख सामाजिक हस्तियों की मौजूदगी के साथ रैलियों का आयोजन कर प्रतिभागियों को बस्तर ओलम्पिक में सहभागिता निभाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। कमिश्नर ने गत वर्ष के अनुभव के अनुसार बस्तर ओलम्पिक आयोजन हेतु हर स्तर पर खेल मैदान की तैयारी, खेल उपकरण, खेल प्रशिक्षकों की उपलब्धता, प्रतिभगियों के लिए परिवहन, ठहरने, भोजन, स्वास्थ्य सुविधा इत्यादि प्रत्येक व्यवस्था को बेहतर एवं सुदृढ़ किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बस्तर ओलम्पिक में युवाओं एवं महिलाओं की व्यापक सहभागिता पर जोर देते हुए दोनों वर्ग की पंजीयन पर ध्यान केंद्रीत करने कहा।

आईजी सुंदरराज पी ने बस्तर ओलम्पिक की ख्याति को रेखांकित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2036 में आयोजित होने वाले ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए बस्तर के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल हासिल करें। बस्तर ओलम्पिक आयोजन के दौरान ऐसे प्रतिभावान प्रतिभागियों की सहभागिता सहित उनके प्रदर्शन को निखारने पर ज्यादा ध्यान रखा जाए। आईजी ने बस्तर ओलम्पिक में नुआ बाट प्रतिभागियों की संभाग स्तरीय बस्तर ओलम्पिक में अधिकाधिक सहभागिता करने के लिए पूर्व तैयारी एवं व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

Untitled design

20 अक्टूबर तक होगा पंजीयन
बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि बस्तर ओलम्पिक 2025 हेतु अब तक 56 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसे ध्यान रखकर सम्बंधित विभागों द्वारा समन्वित रुप से पंजीयन कार्य को नियमित तौर पर किया जा रहा है। 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों के पंजीयन हेतु स्कूल शिक्षा विभाग, सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों के पंजीयन हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा महिलाओं के पंजीयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को अन्य विभागों से समन्वय किए जाने कहा गया है। बस्तर ओलम्पिक 2025 के तहत कुल 11 खेल विधाओं में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। वेटलिफ्टिंग एवं हॉकी खेल इवेंट्स केवल जिला एवं संभाग स्तरीय बस्तर ओलम्पिक में होगी। रस्साकसी विधा में केवल सीनियर महिला वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे। इस हेतु आगामी 20 अक्टूबर तक पंजीयन किया जाएगा और 25 अक्टूबर से बस्तर ओलम्पिक का आयोजन प्रारंभ होगा।

The post बस्तर ओलम्पिक : कमिश्नर और आईजी ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तैयारियों की समीक्षा, अफसरों को दिए निर्देश appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button