भिलाई। शहर में भीख मांगने के बहाने घूम-घूमकर चोरी करने वाले पति पत्नी को भट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी पति पत्नी दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास रहते थे और शहर में घूमते हुए सूना मकान देख मौका देखकर मोबाइल पार कर देते । दो दिन पहले सेक्टर-1 में टाटा फनिन्द्रा नाम के व्यक्ति के घर से लैपटॉप भी इसी तरह ले गए। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया। दोनों ने चोरी के मोबाइल व लैपटॉप को जमीन में गाड़ दिया था। दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास फ्लाईओवर के नीचे से पुलिस ने 8 मोबाइल व एक लैपटॉप बरामद किया है।
दरअसल इस मामले में टाटा फनिन्द्रा ने 6 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वह एपी मोलार मस्क कंपनी में साफटवेयर इंजिनियर है। उसने बताया कि रात को वह अपने लैपटॉप में काम करने के बाद सो गया। सुबह लैपटॉप को पास में रखकर नहाने चला गया। घर मे उसकी माताजी दूसरे कमरे में सो रही थी कि रूम के खुले दरवाजे से घर अंदर किसी अज्ञात चोर द्वारा प्रवेश कर रूम में रखे एचपी कंपनी का लैपटॉप को चोरी कर ले गया।
रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान पुलिस को सीसी टीवी फुटेज मिला जिसमें भीख मांगने के बहाने पहुंचा एक युवक घर में दाखिल हुआ और लैपटॉप ले गया। बाहर एक महिला भी खड़ी थी और दोनों साथ में चले गए। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की। इस बीच मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि घूम घूम कर भीख मांगने वाले एक पुरूष एंव एक महिला के द्वारा रेल्वे स्टेशन दुर्ग क्षेत्र में लैपटाप एंव मोबाईल खरीदने केलिए लोगो से पूछ रहे है।

सूचना पर संदेही हेमंत सोबर एंव नागमणी सोबर को हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरंडम कथन लिए जाने पर अपने निवास बिलासपुर से दुर्ग भिलाई शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घुम घुम कर खुले मकान से मोबाईल एंव प्रकरण के घटनास्थल से लैपटाप की चोरी करना स्वीकार किए। चोरी किए गये मोबाईल एंव लैपटाप को दुर्ग रेल्वे स्टेशन के ओव्हर ब्रिज के नीचे जमीन के नीचे गढडा कर उसके उपरमिटटी डालकर छिपा देना बताए। आरोपी हेमंत सोबर के निशानदेही पर रेल्वे स्टेशन दुर्ग ओव्हर ब्रिज के नीचे जमीन में गाड़कर छिपाये गये कुल 8 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल एंव एचपी कंपनी का लैपटॉप को समक्ष गवाहों के बरामद किया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
The post भीख मांगने के बहाने घूमकर करते थे चोरी, जमीन में गाड़ रखे थे मोबाइल व लैपटाप… दंपति गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.