छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, प्रसूति वार्ड की क्षमता वृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दिए निर्देश

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, प्रसूति वार्ड की क्षमता वृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दिए निर्देश

प्रसूति वार्ड की क्षमता में वृद्धि करने आयुष पॉलीक्लिनिक भवन में चिकित्सा उपकरणों की शीघ्र शिफ्टिंग के दिए निर्देश

कलेक्टर ने प्रसूति वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के दिए निर्देश

कवर्धा,  अक्टूबर 2025। कवर्धा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं जनसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज जिला अस्पताल एवं आयुष पॉलीक्लिनिक भवन का निरीक्षण कर अस्पताल की वर्तमान व्यवस्थाओं, मरीजों को उपलब्ध सुविधाओं तथा भवन विस्तार की संभावनाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने बढ़ती मरीज संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रसूति वार्ड की क्षमता में वृद्धि करने के लिए रिक्त आयुष पॉलीक्लिनिक भवन के प्रभावी उपयोग और चिकित्सा उपकरणों की शीघ्र शिफ्टिंग के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल की सेवाओं में सुधार से न केवल जिले के बल्कि आसपास के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
कलेक्टर श्री वर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि आयुष पॉलीक्लिनिक भवन में आवश्यक मेडिकल इक्यूपमेंट शिफ्ट कर शीघ्र सेवाएं प्रारंभ की जाएं, जिससे आसपास के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रसूति वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन को भर्ती मरीजों के बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, अस्पताल में सतत सफाई व्यवस्था और उपलब्ध सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुर्रे ने बताया कि कबीरधाम जिले के साथ-साथ पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्रों, बेमेतरा, मुंगेली, खैरागढ़ और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में मरीज कवर्धा जिला अस्पताल में उपचार के लिए आते हैं, जिसके कारण अतिरिक्त जगह की आवश्यकता महसूस की जा रही है। नई व्यवस्था से मरीजों को राहत मिलेगी।
कलेक्टर श्री वर्मा ने इसके पश्चात् आयुष पॉलीक्लिनिक भवन का निरीक्षण कर प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए अस्पताल में 220 बिस्तर की वृद्धि एवं उन्नयन कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सिविल सर्जन और जिला आयुष अधिकारी को संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित कर प्रसूति वार्ड में बेड वृद्धि के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विनय पोयॉम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चेतन साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुर्रे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधिकारी डॉ. केशव ध्रुव, जिला आयुष अधिकारी डॉ. संजय श्रीवास्तव, आर.एम.ओ. डॉ. जितेन्द्र वर्मा, डॉ. हर्षित टुवानी, डॉ. लीना तिवारी सहित अन्य अस्पताल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button