रायपुर। जंगल सफारी रायपुर में अस्वस्थ बिजली नमक बाघिन को पार्सल वैन (एसएलआरडी) के माध्यम से वनतारा जामनगर वाइल्डलाइफ रेस्क्यू एंड केयर सेंटर भेजा गया। मंगलवार को रायपुर रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा अहमदाबाद ट्रेन से उसे रवाना किया गया।
जंगल सफारी के अधिकारियों ने बताया कि 22 अगस्त से बिजली बाघिन को खाना खाने में समस्या आ रही थी जिसका इलाज चल रहा था उच्च स्तरीय देखभाल हेतु इस बाघिन को वनतारा जामनगर वाइल्डलाइफ रेस्क्यू एंड केयर सेंटर भेजा गया। इस हेतु जंगल सफारी के अधिकारियों ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी से संपर्क किया।
मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत कार्यवाही करते हुए हावड़ा मुख्यालय के अधिकारियों से चर्चा कर हावड़ा अहमदाबाद गाड़ी में रायपुर स्टेशन से बिजली बाघिन को गुजरात भेजने की सहमति दी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि यात्रियों को असुविधा न हो एवं सुरक्षा संरक्षा के साथ बिजली बाघिन को भेजा जाए । रेलवे के प्रयासों से बिजली बाघिन को ट्रेन में चढ़ाया गया और रायपुर से गुजरात के लिए रवाना किया गया।

The post जंगल सफारी की बाघिन बिजली को हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस से किया गया रवाना, वनतारा में होगा इलाज appeared first on ShreeKanchanpath.