जिले में बाढ़ एवं आपदा नियंत्रण स्थापित
कवर्धा, अक्टूबर 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार जिले में संभावित बाढ़ एवं अन्य आपदा स्थितियों से त्वरित एवं प्रभावी रूप से निपटने के लिए बाढ़ एवं आपदा नियंत्रण कक्ष जिला स्तर पर स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित रहेगा ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान की जा सके।नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07741-232038 है, जिस पर आमजन आपदा संबंधी किसी भी सूचना अथवा सहायता हेतु संपर्क कर सकते हैं।
नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित तिथियों एवं समय के अनुसार लगाई गई है। सभी कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर जिम्मेदारियों का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे। किसी भी आपात स्थिति की सूचना तत्काल नोडल अधिकारी, बाढ़ एवं आपदा नियंत्रण श्री आर.बी. देवांगन, डिप्टी कलेक्टर, जिला कार्यालय कबीरधाम को उनके मोबाइल नंबर 94255-59946 पर दी जाए। जिला प्रशासन सभी नागरिकों से अनुरोध करता है कि आपदा की स्थिति में घबराने के बजाय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें तथा आवश्यक सूचना नियंत्रण कक्ष को दें, जिससे समय पर राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित किया जा सके।