रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का लगतार खुलासा हो रहा है। रायपुर पुलिस ने शुक्रवार को चंगोराभाठा से नक्सली दंपती जग्गू उर्फ रमेश कुरसम (28) और कमला कुरसम (27) को गिरफ्तार किया था। एक दिन बाद एसआइए ने एक और नक्सली को गिरफ्तार किया है जो कि कोरबा के कोयला खदान में काम कर रहा था। रायपुर में पकड़े गए नक्सली दंपति से पूछताछ में इसका इनपुट मिला था।
स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) ने नक्सली रामा किचाम को भाठागांव इलाके से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से कुछ सोना और कैश भी जब्त हुआ है। वह कोयला खदान में काम करता है और कई मजदूर संगठनों से जुड़ा हुआ है। नक्सली रामा का कनेक्शन चंगोराभाठा में पकड़े गए जग्गू कुरसम उर्फ रमेश और उनकी पत्नी कमला कुरसम से है।
एसआईए को जानकारी मिली है कि नक्सली रामा किचाम शुक्रवार को पकड़े गए नक्सली दंपति से लगातार संपर्क में था और कई बार उनसे मिलने रायपुर भी आया है। जग्गू भी अपनी पत्नी के साथ उनसे मिलने कोरबा गया है। इनके बीच पैसों का भी लेन-देन हुआ है। एसआईए ने शनिवार शाम रामा को बिलासपुर एनआईए कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।

The post नक्सलियों का शहरी नेटवर्क, एसआईए की गिरफ्त में एक और नक्सली, कोयला खदान में कर रहा था काम appeared first on ShreeKanchanpath.