दुर्ग। मोबाइल पर ट्रैफिक विभाग का ई-चालान आए तो बिना सोचे समझे ऑन लाइन जुर्माना भरना भारी पड़ सकता है। साइबर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए अब पुलिस विभाग का सहारा लेना शुरू कर दिया है। ई-चालान का लिंक भेजकर ठगी की जा रही है। दुर्ग में एक शख्स के साथ ऐसा हुआ। ई-चालन का मैसेज आया और शख्स ने बिना कुछ सोचे लिंक पर क्लिक कर पेमेंट करना चाहा। फिर क्या था उसके खाते दो बार में कुल 89500 रुपए पार हो गए। इस मामले में शिकायत पर दुर्ग कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल इस मामले में 11 सितंबर को वार्ड नं 03 चंडिका अस्पताल के बाजू में मठपारा दुर्ग निवासी नरेन्द्र कुमार बंजारे ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 9 सितंबर को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज यातायात विभाग से था और ट्रैफिक रूल तोड़ने के कारण ई-चालान भरने कहा गया। जैसे ही लिंक को क्लिक किया तो यूपीआई के माध्यम से दो बार में 49500 रुपए और 40,000 रुपए कुल 89500 निकाल लिए गए। नरेन्द्र बंजारे ने इस मामले की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल इस मामले में दुर्ग कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
The post दुर्ग में ट्रैफिक के ई-चालान का लिंक क्लिक करने पर खाते पार हो गए 89 हजार… जानिए क्या है पूरा मामला appeared first on ShreeKanchanpath.