नईदिल्ली। मंगलवार को देश में उपराष्ट्रपति का चुनाव है। ठीक मतदान से पहले दो क्षेत्रीय पार्टियों ने वोटिंग नहीं करने का निर्णय लिया है। ओडिशा की बीजेडी व तेलंगाना की बीआरएस ने तय किया है कि उनके सांसद मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने कहा कि उनकी पार्टी उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगी। इसी तरह बीजद ने भी ऐसी ही घोषणा की है। बीजद के नेता सस्मित पात्रा ने कहा कि बीजू जनता दल मंगलवार को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगा।
बता दें इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के बी सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला है। मंगलवार को तय हो जाएगा कि कौन उपराष्ट्रपति बनता है। जगदीप धनखड़ के अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था, जिस कारण रिक्त हुए उपराष्ट्रपति पद के लिए मध्यावधि चुनाव कराया जा रहा है। अब कल यानी नौ सितंबर को यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
मतदान से पहले बीआरएस और बीजू जनता दल ने वोटिंग में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। इस बीच बीजद के नेता सस्मित पात्रा ने कहा कि बीजू जनता दल मंगलवार को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगा। बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने फैसला किया है कि पार्टी के सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहेंगे। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के सदस्यों और सांसदों से परामर्श के बाद यह फैसला लिया है। पात्रा ने कहा कि हमारा पूरा ध्यान राज्य और उसके 4.5 करोड़ लोगों के विकास पर है।

इसी प्रकार बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगी। तेलंगाना के किसानों में यूरिया की कमी को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों पर आरोप लगाते हुए रामाराव ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही इस कमी के मुद्दे को सुलझाने में फेल रही हैं। बीआरएस नेता ने कहा कि यूरिया की कमी इतनी ज्यादा है कि कतारों में इंतजार करते हुए किसानों के बीच हाथापाई हो रही है। ऐसे में हम मतदान से दूर रहेंगे।
The post उपराष्ट्रपति चुनाव वोटिंग नहीं करेंगे BRS व BJD के सांसद, मतदान से पहले दोनों पार्टियों का ऐलान appeared first on ShreeKanchanpath.