Blog

Breaking News : कंटेनर में भर कर ले जा रहे थे 3 क्विंटल गांजा, दुर्ग पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा, तीन तस्कर गिरफ्तार

भिलाई। नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अर्न्तराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। गांजा की तस्करी कंटेनर के माध्यम से हो रही थी। कुम्हारी टोल प्लाजा के पास नाकेबंदी कर कंटेनर को रोका गया। कंटेनर से 3 क्विंटल, 88 किग्रा कीमती लगभग 60 लाख का मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है। वाहन कंटेनर कीमती 25 लाख, कंटेनर में भरा अन्य सामान कीमती 51 लाख, गांजा सहित कुल जुमला कीमती 1 करोड़, 53 लाख का माल जब्त किया गया है।  की जब्ती हुई है। पुलिस ने कुम्हारी टोल प्लाजा के पास कंटेनर के चालक को दबोचा और दो आरोपियों की गिरफ्तारी नागपुर महाराष्ट्र से हुई है।

सोमवार दोपहर पत्रकार वार्ता में एएसपी शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि दुर्ग जिले में नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने के लिए एसएसपी  विजय अग्रवाल ने निर्देश दे रखा है। इसी कड़ी में 7 सितंबर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कंटेनर वाहन क्रमांक एनएल 01 एएच -9524 में गांजा भरकर रायपुर से दुर्ग की ओर आ रही है। सूचना पर पुलिस की टीम द्वारा टोल प्लाजा कुम्हारी के पास नाकेबंदी की गई। मुखबीर के बताये अनुसार रायपुर से दुर्ग की ओर कंटेनर गाडी को रोका गया।

image 27
एएसपी सुखनंदन राठौर ने दी पूरे घटनाक्रम की जानकारी

पूछताछ पर वाहन चालक ने अपना नाम उमेश यादव पिता शोभित यादव उम्र 46 साल, निवासी जय नगर जिला मधुबनी, बिहार का बताया। पूछताछ के दौरान चालक उमेश यादव ने बताया कि कंटेनर में आमतल्ला कोलकाता पश्चिम बंगाल से सामान लेकर वह गुजरात के लिए निकला था। रास्ते में ग्राम बारकोड़ देवघर ओडिशा में परिचित राहुल मिला। उसने 13 बोरी गांजा को नागपुर में शाहिद के पास छोड़ने कहा और एक बोरी का पांच हजार रुपए देने की बात हुई।

Untitled design

इसके बाद चालक उमेश यादव ने कंटेनर लॉक होने से कंटेनर का नट निकाल कर गेट खोला और उसमें गांजा भरकर नागपुर के निकला। इससे पहले की वह नागपुर पहुंच पाता कंटेनर को पुलिस ने रोका और उसमें भरा गांजा व अन्य सामान जब्त किया। चालक उमेश यादव ने यह भी बताया कि इससे पहले भी गांजा की एक खेप शाहीद के पास नागपुर छोडना बताया है। कंटेनर चालक उमेश यादव के निशानदेही पर थाना कुम्हारी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम नागपुर जाकर ट्रेप लगा कर मादक पदार्थ गांजा खरीदी करने पहुंचे अन्य आरोपी मुस्ताक अहमद एवं फयाज अंसारी को गिरफ्तार किया। मामले की अग्रिम कार्यवाही थाना कुम्हारी से की जा रही है।

The post Breaking News : कंटेनर में भर कर ले जा रहे थे 3 क्विंटल गांजा, दुर्ग पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा, तीन तस्कर गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button