ब्रेकिंग न्यूज़ – कबीरधाम
पुलिस चौकी दशरंगपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को नकली नोटों के साथ पकड़ा है। आरोपी के पास से 500 रुपए के कुल 15 नकली नोट बरामद हुए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने उड़ीसा से जुड़े नेटवर्क का जिक्र किया है। पुलिस ने नकली नोटों को जप्त कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। फॉरेंसिक जांच के लिए नोट भेजे जा रहे हैं और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश तेज कर दी गई है।