छत्तीसगढ़

01 से 07 सितम्बर तक अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह

01 से 07 सितम्बर तक अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह

08 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विविध कार्यक्रम का होगा आयोजन

महासमुंद 01 सितम्बर 2025/ कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर से प्राप्त कार्ययोजना अनुसार ‘‘सभी के लिए शिक्षा‘‘ पर केंद्रित योजना उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप वित्त वर्ष 2022-27 के दौरान क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पांच घटक है, जिसमें बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यावसायिक कौशल एवं सतत शिक्षा शामिल है। देशव्यापी कार्यक्रम में जनभागीदारी सुनिश्चित किए जाने एवं वातावरण निर्माण हेतु 01 से 07 सितम्बर 2025 तक साक्षरता सप्ताह व 8 सितम्बर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया जाना है।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर रजत महोत्सव कार्यक्रम के साथ समन्वय बनाते हुए साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम के लिए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी वर्गो की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराने व प्रत्येक दिवस की गतिविधियों के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने सभी विकासखण्ड श्क्षि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री विजय कुमार लहरे ने सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने एवं राज्य से प्राप्त कार्ययोजना अनुसार गतिविधियां संचालित करने निर्देशित किया। जिसमें कार्यक्रम के प्रथम दिवस 1 सितम्बर कों उल्लास मोबाइल एप पर शिक्षार्थियों और स्वयंसेवी शिक्षकों के पंजीकरण हेतु गहन घर-घर सर्वेक्षण, स्कूलों तकनीकी शिक्षा संस्थानों, उच्च शिक्षा संस्थानों, तकनीकी शिक्षा संस्थानो, एनवीएस, केवीएस आदि के विद्यार्थियों को स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में पंजीकरण हेतु विशेष अभियान। द्वितीय दिवस 2 सितम्बर को कार्यशाला, सम्मेलन, सेमिनार उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में जागरूकता, डाइट और उनके संकायों के शिक्षक सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय, एनसीटीई, के अंतर्गत टीटीई के प्रतिनिधि, विश्वविद्यालय एआईसीटीई के अंतर्गत एसईआईएनवीएस केवीएस, एनवाईकेएस एनसीसी एनएसएस स्काउट और गाइड के द्वारा किया जाएगा। तृतीय दिवस 3 सितम्बर को पंचायती राज संस्थाएं एवं नगरी निकाय स्तरीय सम्मेलन सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्राम पंचायत के सदस्य किसान, महिलाएं, सेवानिवृत कर्मचारी, आईसीडीएस, वन स्टाफ सेंटर, महिलाएं स्कूल प्रबंधन समितियां के सदस्य, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) किसान क्लब, नव साक्षर, असाक्षर यादि के साथ बैठक सह उन्मुखीकरण का आयोजन। चतुर्थ दिवस 4 सितम्बर को उल्लास रैली, उल्लास -रथ की रावानगी, साइकिल रैली, प्रभात फेरी, नाटक, उल्लास गीत यादि विद्यार्थियों एवं शिक्षक -शिक्षिकाएं द्वारा हाथों में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की बैनर व तख्तियां लिए हुए सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों/सीबीएसई से संबंध स्कूलों/एनसीटीई के अंतर्गत आने वाले टीटीई /विश्वविद्यालय/एआईसीटीआई के अंतर्गत आने वाले उच्च शिक्षा संस्थान (डिग्री कॉलेज, तकनीकी संस्थान) एनवीएस, केवीएस, एनवाईकेएस, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एवं गाइड आदि के छात्र, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम पंचायत के सदस्य द्वारा। पांचवा दिवस 5 सितम्बर को नवभारत पोस्टर, पैम्पलेट, दीवार पेंटिंग आदि के माध्यम से जागरूकता उल्लास एफएलएन पर केंद्रित टीएमएम का नवाचारी गतिविधियों का प्रदर्शन एवं निर्माण नवाचारी शिक्षकों द्वारा उल्लास के शिक्षार्थियों के सीखने सिखाने के लिए मनोरंजन टीएलएम का प्रदर्शन-नवाचारी गतिविधि जादुई पिटारा, कार्ड, प्रवेशिका, रस्सी, रेट, गिट्टी इत्यादि प्रयोग, उल्लास केंद्र की सजावट। छठवें दिवस 6 सितम्बर को ‘‘सभी के लिए शिक्षा‘‘ विषय पर केंद्रित चर्चा, वाद विवाद, गीत, नृत्य, पेंटिंग, चित्रकला, मेहंदी, इत्यादि गतिविधियों का महाविद्यालय/विद्यालय सहित शैक्षिक संस्थानों में आयोजन। सातवें दिवस 7 सितम्बर को रेडियो जिंगल और लघु फिल्म का प्रदर्शन महिला साक्षरता पर केंद्रित कार्यक्रम सामुदायिक रेडियो, स्थानीय सिनेमा और लाउडस्पीकर बैंड आदि। प्रत्येक स्तर पर महिला साक्षरता पर केंद्रित संगोष्ठी, भाषण, व्यावसायिक कौशल सामग्री का प्रदर्शन एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन और आठवां दिवस 08 सितम्बर 2025 को सभी वर्गों की भागीदारी लेखक, साहित्यकार, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, साक्षरता कार्यक्रम से जुड़े व्यक्ति, स्वयंसेवी शिक्षक, शिक्षार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित हो। उल्लास कार्यक्रम में साक्षरता सप्ताह के विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं का सम्मान एवं स्वयं सेवी शिक्षक सम्मान उल्लास कार्यक्रम हेतु निर्मित अपील पैम्पलेट, ब्रोजर का विमोचन, उल्लास हेतु शपथ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
श्री कमल नारायण चन्द्राकर जिला परियोजना अधिकारी, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण महासमुन्द एवं श्रीमती सम्पा बोस नोडल अधिकारी उल्लास कार्यक्रम ने सभी विकासखण्ड नोडल अधिकारियों का समीक्षा बैठक आयोजित कर 01 से 08 सितम्बर 2025 तक प्रति दिवस कार्यक्रम आयोजित कराने निर्देशित किया है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button