धमतरी जिले में अपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। आए दिन चाकूबाजी की घटना हो रही है जिसके चलते 2024 में लगभग 18 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं आदतन बदमाश के हौसले अब इतने बुलंद हो चुके हैं की किसी के भी घर घुसकर एयर गन और चाकू दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही मामला धमतरी शहर के रत्नबांधा रोड स्थित एक घर से सामने आया है। जहां 23 नवंबर की रात को तीन युवकों द्वारा घर में घुसकर एयर गन और चाकू दिखाकर नगदी रकम की लूट की गई है जिस पर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर शहर में जुलूस निकाला और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय साहू उर्फ संजू, कृष्णा नायक उर्फ बिट्टू और नितिन ध्रुव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया जिस पर तीनों आरोपियों ने लूटपाट करना स्वीकार किया।
0 2,500 1 minute read