रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को 10 दिवसीय दौरे पर जापान व दक्षिण कोरिया के लिए रवाना हुए। माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर विदेश दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम साय को सीऑफ करने प्रदेश के मंत्रीमंडल के साथी मौजूद रहे। एक्स पर सीएम साय ने तस्वीर साझा कर साथियों का आभार जताया।
बता दें सीएम साय रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से पहले नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ सदन पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ सदन में विश्राम के बाद वे दिल्ली से फिर जापान व दक्षिण कोरिया के लिए रवाना होंगे। माना एयरपोर्ट पर सीएम साय को यात्रा की शुभकामनाएं देने पहुंचे मंत्रियों व विधायकों का आभा जताते हुए उन्होंने कहा कि सीएम साय ने लिखा कि आज जापान एवं दक्षिण कोरिया के दस दिवसीय प्रवास पर रवाना हो रहा हूं।

एक्स पर सीएम साय ने लिखा कि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर में शुभकामनाएं देने पहुंचे मेरे सम्माननीय सहयोगी कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, टंकराम वर्मा, गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब एवं विधायक पुरंदर मिश्रा सहित सभी का हृदय से आभार है। सीएम साय जापान और दक्षिण कोरिया के प्रवास के दौरान ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में शामिल होकर निवेशकों व उद्यमियों से छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति पर चर्चा करेंगे। सीएम साय ने कहा- छत्तीसगढ़ नई औद्योगिक नीति के साथ तेजी से औद्योगिक विकास व निवेश का केंद्र बन रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सबके स्नेह और मंगलकामनाओं से यह प्रवास निश्चित ही प्रदेश में निवेश और रोजगार सृजन की दिशा में नए अवसरों के द्वार खोलेगी।

निवेश के लिए उद्यामियों को देंगे निमंत्रण
दौरे पर रवाना होने से पहले मीडया से चर्चा के दौरान सीएम साय ने कहा कि जापान व दक्षिण कोरिया में इलेक्ट्रानिक्स, ऑटो मोबाइल्स, फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र के अच्छा काम हो रहा है। छत्तीसगढ़ में भी इसकी आपार संभावनाएं हैं। जापान व दक्षिण कोरिया में उद्योगपतियों से चर्चा होगी और छत्तीसगढ़ में निवेश पर चर्चा की जाएगी। छत्तीसगढ़ की नई उद्योगनीति के बारे में बताया जाएगा। छत्तीसगढ़ में नई उद्योगनीति लागू होने के बाद साढ़े 6 लाख का निवेश हुआ है और उसमें से बहुत सा काम हो चुका है। आगे और इसमें उन्नति होगी। जापान व दक्षिण कोरिया के उद्यामियों को आमंत्रित करेंगे।
The post Breaking News : जापान व दक्षिण कोरिया के 10 दिवसीय दौरे पर रवाना हुए सीएम साय appeared first on ShreeKanchanpath.