रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार के मंत्रीमंडल में तीन नए मंत्री जुड़ गए हैं। 20 माह बाद साय कैबिनेट पूरा हो पाया है। राजभवन में तीन नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी हो गई हैं। बुधवार सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ मंडपम (राज भवन) में शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसमें पहली बार के तीन नये विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। इन मंत्रियों के लिये सरकारी गैरेज में नई कारें सजकर तैयार हैं। तीन नए मंत्रियों में दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल व आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब शामिल हैं। फिलहाल तीनों मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है।
बता दें छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बने लगभग 20 माह का समय बीत चुका है। सरकार बनने के बाद से ही मंत्रीमंडल पूरा नहीं हो पाया। इस बीच सांसद बृजमोहन अग्रवाल सांसद बने तो उनका मंत्रीपद भी रिक्त हो गया। लोकसभा चुनाव के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि मंत्रीमंडल का विस्तार जल्द होगा। इस बीच सीएम लगातार दिल्ली का दौरा करते रहे लेकिन मंत्रियों की घोषणा नहीं की गई। अब जाकर इंतजार खत्म हो गया और तीन नए मंत्रियों की घोषणा कर दी गई।

राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां
राजभवन में शपथग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात की थी, जिसके बाद इस समारोह की तारीख तय हुई। इस मंत्रिमंडल विस्तार से छत्तीसगढ़ के लोगों को उम्मीद है कि सरकार विकास कार्यों को और तेजी से लागू करेगी। खासकर ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार जैसे मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है। नए मंत्रियों के जरिए बीजेपी इन क्षेत्रों में अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश करेगी।

The post Breaking News : साय कैबिनेट से जुड़े तीन नए मंत्री, दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव सहित यह विधायक लेंगे शपथ appeared first on ShreeKanchanpath.