कबीरधाम जिले में स्वास्थ्य विभाग में संविदा भर्ती, 28 अगस्त तक आमंत्रित किए गए आवेदन
कवर्धा, अगस्त 2025। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले के स्वीकृत आर.ओ.पी. वर्ष 2025-26 के अनुसार स्वास्थ्य विभाग कबीरधाम में विभिन्न रिक्त पदों पर संविदा भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र 28 अगस्त 2025 को सायं 05 बजे तक पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समय सीमा के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिले की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।