दिल्ली में शनिवार को दिनभर रुक-रुक कर रिमझिम बारिश होती रही। खराब मौसम का असर उड़ानों पर भी पड़ा। खराब मौसम के कारण शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर 300 से अधिक उड़ानें लेट हुईं। हालांकि राहत की बात यह रही कि दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआईए) पर भारी बारिश के कारण किसी भी उड़ान का मार्ग नहीं बदला गया।बता दें कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआईए) देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है जहां से हर रोज लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन होता है। एक उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, एयरपोर्ट पर 300 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं जबकि कुछ रद्द कर दी गईं। वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, उड़ानों के टेक-ऑफ में औसत देरी लगभग 17 मिनट थी।इंडिगो’ ने सुबह ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में भारी बारिश हुई है। इससे उड़ानों के कार्यक्रम में कुछ अस्थायी व्यवधान उत्पन्न हुआ है। यदि आप आज यात्रा कर रहे हैं तो कृपया संभावित देरी के प्रति सचेत रहें और अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय रखें। खासकर तब जब ट्रैफिक सामान्य से धीमी गति से चल रहा हो। वहीं एयर इंडिया ने अपने पोस्ट में कहा कि बारिश के कारण शनिवार को दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है।
दिल्ली में तेज बारिश से कई जगहों पर सड़कें पानी में डूब गईं इससे रेखा गुप्ता सरकार के दावों पर पानी फिर गया। सरकार की ओर से चिन्हित संवेदनशील स्थल हों या सामान्य सड़कें, सब जलमग्न नजर आईं। पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर जलभराव को लेकर 50 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं। जलभराव की वजह से कई प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। रक्षाबंधन के लिए घरों से निकले लोग जाम में फंसे रहे।
बारिश के बाद जलभराव से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में प्रगति मैदान टनल के आसपास का इलाका, धौला कुआं, आईटीओ, सैनिक फार्म के पास एमबी रोड, सराय काले खां, डिफेंस कॉलोनी अंडरपास, आजादपुर मंडी, पीरागढ़ी चौक और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के आस-पास का इलाका शामिल रहा। जखीरा अंडरपास जो संवेदनशील स्थलों में शामिल है, वहां जलभराव के चलते ट्रैफिक बंद करना पड़ा। हालांकि, मिंटो ब्रिज पर इस बार पानी जमा नहीं हुआ