भिलाई। रक्षाबंधन के दिन शिवनाथ नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। घटना ग्राम समोदा की है जहां युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था और इस दौरान नहाने उतरा। तेज बहाव में बहने के बाद एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने शव को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि युवक को तैरना नहीं आता था और इस वजह से वह डूब गया।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के ग्राम समोदा में रहने वाला 22 वर्षीय साहिल देशमुख अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे घूमने पहुंचा था। साहिल शाम करीब 4 बजे जैसे ही नदी में उतरा, तेज धारा ने उसे बहा लिया। कुछ ही पलों में वह गहरे पानी में समा गया। दोस्तों और आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 5 बजे घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही 10 सदस्यीय एसडीआरएफ दुर्ग की टीम को रवाना किया। मौके पर पहुंची टीम के जवान इंद्रपाल यादव ने डीप डाइविंग तकनीक का सहारा लेकर साहिल की तलाश शुरू की। करीब एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद नदी की गहराई से साहिल का शव बाहर निकाला गया। जेवरा चौकी पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

The post शिवनाथ नदी में डूबा युवक, दोस्तों के साथ गया था घूमने, तेज बहाव में बहा… देर शाम मिला शव appeared first on ShreeKanchanpath.