मनोरंजन

11 साल बाद ऑफएयर होगा ‘कुमकुम भाग्य’, कम TRP बनी वजह? नया शो करेगा रिप्लेस

अभी मेकर्स ने कुमकुम भाग्य शो के बंद होने को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया है. प्रणाली इससे पहले शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखी थीं. उन्हें राजन शाही के शो से ही लाइमलाइट मिली. लेकिन कुमकुम भाग्य शो उनके लिए खास लकी नहीं रहा. ये शो अगले महीने ऑफएयर हो सकता है.

Zee TV के पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. रिपोर्ट्स हैं कि ये शो 11 साल बाद बंद होने जा रहा है. इसके ऑफएयर होने की वजह कम टीआरपी बताई जा रही है. इससे साफ मालूम पड़ता है कि कुमकुम भाग्य की चौथी पीढ़ी का ट्रैक लोगों को पसंद नहीं आया है.

बंद होगा ‘कुमकुम भाग्य’?
2004 में शो ऑनएयर हुआ था. ये शो लोगों के लिए इमोशन की तरह है. इसे सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया के साथ शुरू किया गया था. उनकी मौजूदगी और स्टोरीलाइन ने शो को ऑडियंस के बीच खूब पॉपुलर किया. सालों तक ये शो टीआरपी की टॉप 5 लिस्ट में रहा. लेकिन अब शो पहले जैसा नहीं रहा. बीते सालों में इसकी स्टारकास्ट भी बदल गई है. सृति और शब्बीर अब इसका हिस्सा नहीं हैं. इस बीच शो में मल्टीपल लीप आए. करंट स्टोरीलाइन की बात करें तो प्रणाली राठौड़, अक्षय बिंद्रा और नमिक पॉल मुख्य भूमिका में हैं. जानकारी के मुताबिक, शो अगले महीने बंद होकम टीआरपी के कारण लिया गया फैसला?
IWMBUZZ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि कुमकुम भाग्य लंबे समय से TRP में गिरावट का सामना कर रहा था. इसका आखिरी एपिसोड 7 सितंबर 2025 को टेलीकास्ट होगा. इसी के साथ शो के 11 साल के लंबे सफर पर विराम लग जाएगा. हालांकि पहले शो को बंद करने की प्लानिंग नहीं थी. लेकिन जब निर्माताओं को नया स्लॉट (7 बजे) ऑफर किया गया, तो एकता कपूर ने इसे स्वीकार करने के बजाय शो को खत्म करने का फैसला लिया. चर्चा है कि कुमकुम भाग्य शो को नया सीरियल ‘गंगा माई की बेटियां’ रिप्लेस करेगा. ये शो रवि दुबे और सरगुन मेहता के प्रोडक्शन में बनाया गया है. जाएगा. अभी मेकर्स ने शो के बंद होने को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया है. प्रणाली इससे पहले शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखी थीं. उन्हें राजन शाही के शो से ही लाइमलाइट मिली. लेकिन कुमकुम भाग्य शो उनके लिए खास लकी नहीं रहा.ये शो बंद होने की खबर जानकर फैंस के बीच निराशा है. कुमकुम भाग्य को टीवी के लॉन्गेस्ट रनिंग शोज में शामिल किया जाता है. इस शो ने कई एक्टर्स को स्टार बनाया है. बॉलीवुड डीवा मृणाल ठाकुर भी कभी इस शो का हिस्सा थीं. उन्होंने बुलबुल का रोल प्ले किया था. सृति-शब्बीर की जोड़ी को इसी शो ने आइकॉनिक बनाया. 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button