भिलाई। छत्तीसगढ़ में मानसून अपने पूरे सबाब पर है। पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने मंगलवार को उग्र रूप ले लिया है। सोमवार रात से लगातार बारिश जारी है। दुर्ग भिलाई व राजधानी रायपुर से लेकर प्रदेशभर में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया है। भारी बारिश के कारण लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच आज मंगलवार को मौसम विभाग ने दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे संबंधित चक्रीय परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक हुआ है। यह अगले दो दिनों दौरान झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूरे प्रदेश में आज भारी बारिश के आसार हैं। मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि प्रदेश के दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग में एक दो जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने और गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। अगले दो दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है।

शिवनाथ में बढ़ रहा जल स्तर
लगातार हो रही बारिश के कारण दुर्ग के शिवनाथ नदी का जलस्तरा बढ़ रहा है। महमरा एनिकट पर बढ़ते जलस्तर के बीच पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। बारिश को देखते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है। बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ को तैनात किया गया है। दुर्ग जिला प्रशासन ने एनिकट के ऊपर पानी बहने पर वहां से आने जाने से बचने की सलाह दी है। लगातार हो रही बारिश के कारण भिलाई में कई जगह पानी भर गया है। शहर के निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है। सुपेला में गदा चौक तक जगह-जगह पानी भरा हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेशभर में बारिश हुई है।

The post Weather : छत्तीसगढ़ में नदी-नाले उफान पर, दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी appeared first on ShreeKanchanpath.