भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में बीती रात दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार रात लगभग 10 बजे दंपति कोहका अपने घर जा रहे थे इस दौरान खुर्सीपार में हाइवे पर ट्रक की चपेट में आ गए। हादसा खुर्सीपार तेलहा नाले के पास की है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर खुर्सीपार पुलिस पहुंची और शवों को पीएम के लिए भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोहका निवासी मुकेश कुर्रे (28) व उसकी पत्नी कमलेश्वरी कुर्रे (26) रविवार को अपने घर कोहका जा रहे थे। दोनों अपनी मौसी के घर से वापस लौट रहे थे। खुर्सीपार ओवर ब्रिज नाला के समीप पावर हाउस ओवर ब्रिज के पास आईटीआई के पहले ट्रक ने स्कूटी सवार को पीछे से ठोकर मार कर कुचल दिया और भाग खड़ा हुआ। हादसे में मुकेश कुर्रे व कमलेश्वरी कुर्रे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों की 2 महीने पहले ही शादी हुई थी। फिलहाल खुर्सीपार पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

The post Bhilai Breaking : खुर्सीपार में स्कूटी सवार दंपति को ट्रक ने मारी ठोकर, मौके पर मौत appeared first on ShreeKanchanpath.