मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का 06 जुलाई को कबीरधाम जिले के पंडरिया में प्रवास प्रस्तावित
मुख्यमंत्री श्री साय पंडरिया विधानसभा की महाविद्यायीन छात्राओं के लिए 5 निःशुल्क बसों का करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ“ अभियान में सहभागिता और नारी शक्तियों के सम्मान समारोह में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय पंडरिया विधानसभा को देंगे करोड़ों रूपए की सौगात, भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का किया निरीक्षण, आधिकारियों को दिए निर्देश
कवर्धा जुलाई 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का 06 जुलाई को सुबह 11 बजे कबीरधाम जिले के नगर पालिका पंडरिया के पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रवास प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ“ अभियान में सहभागिता और नारी शक्ति के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, सांसद श्री संतोष पांडेय एवं पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय सहित अतिथियों द्वारा पंडरिया विधानसभा की छात्राओं के लिए 5 निःशुल्क बसों का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही विधानसभा पंडरिया क्षेत्र में अधोसंरचना निर्माण के लिए विभिन्न विकास कार्यों की सौगात तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली नारी शक्तियों को महतारी अलंकरण सम्मान समारोह में सम्मानित करेंगे।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के 06 जुलाई को पंडरिया में प्रस्तावित आगमन की तैयारी का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा की विस्तार से जानकारी ली और कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, पंडाल, बैठक व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, बेरिकेडिंग, विद्युत, शौचालय जैसी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने हैलीपेड में फायर ब्रिगेड सहित सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पंडरिया एसडीएम श्री संदीप ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
विदित हो कि पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने विधानसभा चुनाव में विधानसभा की महाविद्यालय में अध्ययन करने वाली छात्राओं के लिए संचालित निःशुल्क बस सेवा का घोषणा की थी। इसी को पूरा करते हुए 06 जुलाई को 05 अतिरिक्त निःशुल्क बस सेवा प्रारंभ कर रही है। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इसके पूर्व भी पंडरिया विधायक श्रीमती बोहरा द्वारा 3 निःशुल्क बसों का संचालन किया जा रहा है जो यथावत जारी रहेगी। पिपरिया, पंडरिया, पांडातराई, कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को महाविद्यालय से घर आने-जाने हेतु इस निःशुल्क बस सेवा का लाभ मिलेगा। पंडरिया विधायक का लक्ष्य है कि 1000 बेटियों को इस सेवा का लाभ मिलें और वे शिक्षा ग्रहण करके अपने सपनों को पूरा कर सकें, जिन क्षेत्र में उनकी रूचि हैं उन क्षेत्रों में सफलता अर्जित करके अपने परिवार, कबीरधाम जिला, पंडरिया विधानसभा और छत्तीसगढ़ सहित हम सभी का नाम रोशन करें।
निःशुल्क बस सेवा के लिए पंजीयन शुरू
पंडरिया विधायक ने बताया कि इस बस सेवा का लाभ लेने के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और छात्राएं अपने नजदीकी जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र (विधायक कार्यालय) में संपर्क करके पंजीयन फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं और उसमें पूछी गई जानकारी को अंकित करके पुनः उसी केंद्र में जमा करना होगा जहाँ से उनका पंजीयन पूर्ण कर पहचान पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंडरिया विधानसभा की उन सभी नारी शक्तियों को महतारी अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शिक्षा, खेल, व्यवसाय, जनजागरुकता, सशक्तिकरण एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करते हुए बहुत सी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनकर उन्हें प्रोत्साहित किया है।