भिलाई। चैम्बर ऑफ कॉमर्स भिलाई के सदस्यों ने प्रदेश महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में एएसपी ट्रैफिक से मुलाकात की। इस दौरान बाजार में यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा हुई। चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के साथ मार्केट व्यवस्था एवं पार्किग व्यवस्था हेतु ट्रैफिक मितान तैनात करने प्लानिंग की गई । ट्रैफिक मितान को पहले यातायात पुलिस द्वारा ट्रेनिंग दी जायेगी और उसके बाद लगाया जाएगा।
यातायात मुख्यालय नेहरु नगर में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यो के साथ दुर्ग भिलाई के प्रमुख मार्केट में यातायात व्यवस्था एवं पार्किग व्यवस्था पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया की आने वालो दिनों दुर्ग भिलाई के प्रमुख मार्केट में पार्किग व्यवस्था हेतु ट्रेफिक मितान तैनात किया जाए। जिससे मार्केट में आने वाले वाहन चालको को निर्धारित पार्किग में वाहन खडा करवाये जिससे मार्केट में लगने वाली जाम से निजात मिलेगी जिस पर सभी सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान की गई। आने वाले दिनो में ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रेनिंग देकर मितान तैनात करने प्लानिंग कर तैनात करने की बात कही गई। आज के मीटिंग चैम्बर ऑफ कॉमर्स से अजय भसीन, विकास अग्रवाल, दर्शन, रॉकी अग्रवाल, विनय गोयल, राकेश मल्होत्रा, कोटेश्वर राव व नरेश आदि उपस्थित रहे।

The post बाजार में यातायात व्यवस्था सुधार पर फोकस, चेंबर ने एएसपी ट्रैफिक से मिलकर की चर्चा appeared first on ShreeKanchanpath.