भिलाई। छावनी थाना अंतर्गत मदर टेरेसा नगर में फर्निचर दुकान संचालक के घर पर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। परिवार गुवाहाटी कामख्या मंदिर गया हुआ था इधर चोरों ने घर में धावा बोला। चोरों ने सोने चांदी क जेवर, सिक्के व 3 लाख रुपए नगदी पार कर दी। गुवाहाटी से वापस आने के बाद परिवार को चोरी का पता चला। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद छावनी पुलिस ने धारा 305, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में संतोष बरनवाल ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि मदर टेरेसा नगर में उनकी फर्निचर दुकान है। 19 जून की दोपहर करीब 2.00 बजे अपने घर में ताला लगाकर पुरे परिवार सहित कामाख्या मंदिर घुमने के लिए गुवाहाटी असम चले गये। 28 जून को शाम करीब 05.30 बजे वापस अपने घर आया तो देखा कि मेरे घर के मेने गेट का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो अंदर के कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था।

कमरे में जाकर देखा तो मेरे कमरे के आलमारी का ताला टूटा हुआ था। आलमारी में बाक्स के अंदर रखे 01 जोडी सोने का झुमका, 06 जोडी चांदी का पायल, 06 जोडी चांदी का बिछीया, चांदी का टुकडा, 20 नग चांदी का सिक्का 05 ग्राम का नहीं था। दूसरे कमरे में जाकर देखा तो दराज में रखे नगदी रकम 3,00,000 रुपए नही था। कोई अज्ञात चोर मेरे घर के मेन गेट का ताला तोडकर घर अंदर प्रवेश कर कमरे के आलमारी में रखे साने चांदी के जेवर नगदी रकम चुरा ले गया। अब इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

The post Bhilai : गुवाहाटी गया था परिवार, इधर चोरों ने बोलो धावा, लाखों के जेवर व कैश पार appeared first on ShreeKanchanpath.