नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ सूचना है। मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के मारे जाने की खबर भी आ रही है। यह मुठभेड़ में जिले के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर में अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद गुरुवार की सुबह सुरक्षाबलों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबल अबूझमाड पहुंचे तो पहले में ताक में बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। सुरक्षाबनलों ने दो महिला नक्सलियों के शव भी बरामद किए हैं। अधिकारियों ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। हालांकि मारे गए नक्सलियों को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।

The post Breaking News : नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो महिला नक्सली ढेर! appeared first on ShreeKanchanpath.