देश दुनिया

भारत को मिल गया अपना शोएब अख्तर! बॉल नहीं, ‘मिसाइल’ छोड़ता है 17 साल का यह लड़का

एक समय था जब ऐसा माना जाता था कि भारतीय टीम के पास अपनी स्पीड से दहलाने वाले गेंदबाज कम हैं. मगर समय के साथ-साथ स्थिति बदली है. टीम इंडिया के पास उमरान मलिक और मयंक यादव जैसे तूफानी गेंदबाज हैं, जो अपनी तेजी से पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब एक नया नाम जुड़ गया है. आरडी प्रणव राघवेंद्र अपनी दनदनाती हुई गेंदबाजी से हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. मजेदार बात तो यह है कि फिलहाल वह केवल 17 साल के हैं. प्रणव ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 147.3 किलोमीटर प्रति घंटे की स्फ्तार से एक गेंद डालकर सबको हैरान कर दिया है. लोगों को उनसे काफी उम्मीदें जुड़ गई है. यही नहीं कुछ लोग तो यह भी कयास लगा रहे हैं कि अगर वह ऐसे ही गेंदबाजी करते रहे तो एक दिन वह शोएब अख्तर के करिश्माई रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे

लगातार 145 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद डालने में माहिर हैं प्रणव

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरडी प्रणव राघवेंद्र के बारे में बताया जा रहा है कि वह लगातार 145 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद डालने में माहिर हैं. बेहद कम उम्र में ही युवा सनसनी ने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है. वह भारतीय अंडर-19 स्तर पर 147.3 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद डालने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

फिलहाल फिटनेस और सटीकता पर जोर दे रहे हैं प्रणव

मौजूदा समय में प्रणव अपनी फिटनेस और सटीकता पर जोर दे रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि उनका ध्यान केवल स्पीड पर ही नहीं, बल्कि सटीक लाइन लेंथ पर भी है. उन्होंने कहा, ‘जब आप बल्लेबाज को बाउंसर डालते हैं और हार्ड लेंथ गेंद से उन्हें परेशान करते हैं तो यह देखना काफी संतोषजनक होता है. जिसके लिए एक गेंदबाज को फिटनेस और तकनीकी तैयारी दोनों बेहद जरूरी है.’

अंडर-19 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटे हैं प्रणव

प्रणव मौजूदा समय में आगामी अंडर-19 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए तैयारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर उन्हें अगले साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनना है तो अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर लगातार काम करना होगा. जिसके लिए वह किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहते हैं.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button