Blog

Breaking News : सीआईएसएफ भिलाई के रीजनल ट्रेनिंग सेंटर को मिली 2 स्टार रेटिंग, मिली राष्ट्रीय पहचान

भिलाई। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के भिलाई का क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी) अब राष्ट्रीय स्तर अपनी पहचान बना चुका है। भिलाई सीआईएसएफ का क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी)  पहला और सबसे पुराना प्रशिक्षण संस्थान है। अब इसने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज करते हुए “नेशनल स्टैंडर्ड्स फॉर सिविल सर्विसेज ट्रेनिंग इंस्टीट्यूशन्स”  के तहत “अति उत्तम” स्तर की दो सितारा मान्यता प्राप्त की है। यह मान्यता क्षमता वर्धन आयोग (कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन CBC) द्वारा किए गए कठोर ऑन-साइट मूल्यांकन के उपरांत प्रदान की गई।

यह मूल्यांकन भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के सेवानिवृत्त अपर महानिदेशक वेंकटेश्वर राव के नेतृत्व में आयोग की विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया। गया। मूल्यांकन प्रक्रिया में संस्थान की संरचित शासन व्यवस्था, प्रशिक्षण की गुणवत्ता, फैकल्टी विकास, प्रशिक्षु सहायता, डिजिटलीकरण एवं प्रशासनिक दक्षता सहित नेशनल स्टैंडर्ड्स फॉर सिविल सर्विसेज ट्रेनिंग इंस्टीट्यूशन्स के आठ आधार स्तंभों पर क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र भिलाई के प्रदर्शन की गहन समीक्षा की गई।

office boy girl
June 25 1203
सीआईएसएफ भिलाई का रीजनल ट्रेनिंग सेंटर

भिलाई आरटीसी को  64.4 अंकों के साथ मिली अति उत्तम श्रेणी
क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र भिलाई को कुल 64.4 अंकों के साथ “अति उत्तम” श्रेणी और दो सितारा ग्रेडिंग प्राप्त हुई, जो सीआईएसफ के प्रशिक्षण संस्थानों में इस केंद्र की उत्कृष्टता और प्रभावशीलता को दर्शाती है। संस्थान को विशेष रूप से आधुनिक प्रशिक्षण अवसंरचना, स्मार्ट कक्षाओं, सिमुलेशन-आधारित प्रशिक्षण, सामरिक अभ्यास सुविधाओं, डिजिटल लर्निंग और डेटा-संचालित मूल्यांकन प्रणालियों के लिए सराहा गया।

book now
image 28

सुरक्षाबल तैयार करने में अग्रणी भूमिका
सीआईएसफ का यह ऐतिहासिक केंद्र आज भी उन्नत तकनीकों, अनुशासन और व्यावसायिक मानकों के अनुरूप कार्य करते हुए सुरक्षा बलों को तैयार करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यह मान्यता क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र भिलाई की टीम की प्रतिबद्धता, नेतृत्व, और पेशेवर उत्कृष्टता का परिचायक है, जो भारत की आंतरिक सुरक्षा संरचना को मजबूती प्रदान करने में निरंतर योगदान दे रहा है। यही कारण है कि आरटीसी भिलाई को राष्ट्रीय स्तर यह उपलब्धि हासिल हुई।

The post Breaking News : सीआईएसएफ भिलाई के रीजनल ट्रेनिंग सेंटर को मिली 2 स्टार रेटिंग, मिली राष्ट्रीय पहचान appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button