बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में तीन दिन से जारी ऑपरेशन में शनिवार को भी बढ़ा सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने तीसरे दिन मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है। तीन दिन में कुल चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सल ऑपरेशन के तीसरे दिन शनिवार को फोर्स ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है। दोनों नक्सलियों के शव के साथ ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। बीजापुर एसपी ने इसकी पुष्टि की है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। इसके पूर्व दो दिनों तक चली नक्सली मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी खूंखार नक्सली सुधाकर और 45 लाख रुपये का इनामी नक्सली भास्कर मारा जा चुका है। दोनों दिन मौके से एक-47 राइफल समेत भारी संख्या में गोला बारूद बरामद किए गए थे।

The post Bijapur encounter : सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को किया ढेर, तीन दिन में मारे गए चार माओवादी appeared first on ShreeKanchanpath.