देश दुनिया

घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए अभ्यर्थियों को मिलेगी नौकरी , 15 से 18 हजार रुपये सैलरी 26 को रोजगार मेला

रोजगार की तलाश कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया जाएगा। स्मार्ट मीटर लगाने के लिए यह रोजगार मेला बिजली विभाग की तरफ से थर्ड पार्टी के साथ मिलकर स्मार्ट मीटर इंस्टालर के 500 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाएगा

स्मार्ट मीटर इंस्टालर के लिए इस रोजगार मेला का आयोजन कल 26 में 2025 को लखनऊ के अलीगंज में स्थित राजकीय प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान (ITI Aliganj) के परिसर में किया जाएगा।

इन लोगों को मिलेगा रोजगार

ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट पास किया है साथ ही साथ आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल व्यवसाय कोर्स में प्रशिक्षण या डिप्लोमा प्राप्त किए हैं वे सभी अभ्यर्थी रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेला में शामिल होने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ध्यान रहे यह रोजगार मेला केवल युवाओं के लिए आयोजित किया जायेगा।

15 से 18 हजार रुपये तक मिलेगा सैलरी

यह रोजगार मेला क्यूसेस वीविंग कंपनी के द्वारा आयोजित किया जाएगा इसमें लगभग 500 अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा चयनित अभ्यर्थियों को 15 हजार रुपये से लेकर 18 हजार रुपए महीने तक की सैलरी दी जाएगी इसके अलावा अन्य भत्ते, मेडिकल और PF भी मिलेगा।

रोजगार मेला में आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ सुबह 10:00 बजे पहुंचे

लखनऊ में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेला में अभ्यर्थी सुबह 10:00 बजे अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड , पासपोर्ट साइज फोटो , आईटीआई सर्टिफिकेट, 10वीं और 12वीं का मार्कशीट , को लेकर पहुंचे।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button