Blog

ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद भवन में हुई सर्वदलीय बैठक, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष को दी एयर स्ट्राइक की पूरी जानकारी

विपक्ष ने कहा देश की सुरक्षा के मामले में हम सरकार के साथ

नईदिल्ली। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत महज 25 मिनट में सटीक हमला करते हुए आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों समेत आतंकी प्रशिक्षण के नौ ठिकानों को खाक में मिला दिया। हमले के बाद सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई जो संसद भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी विपक्ष को दी। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद हैं। इनके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद हैं। इनके अलावा कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी बैठक में शामिल हुए हैं।

portal add

बता दें एक दिन पहले भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। इस हमले में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों में छिपे करीब 90 आतंकी मारे गए हैं। इसके बाद गुरुवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में उन्होंने सभी को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। विपक्ष ने एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ की गई सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया। वहीं पीएम मोदी और एनएसए अजीत डोभाल के बीच अहम बैठक हुई जो करीब 50 मिनट तक यह चली। इस बैठक में एनएसए डोभाल ने आगे की रणनीति पर चर्चा की।

office boy girl

हमारा सरकार को पूरा समर्थन : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। जैसा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कहा, उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं। राहुल गांधी ने सेना की कार्रवाई को सराहा। एआईएआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है। हमें आतंकवादी संगठन रेजिस्टेंस फ्रंट  के खिलाफ एक वैश्विक अभियान चलाना चाहिए।

book now

पाकिस्तान की हरकतों पर पैनी नजर रख रही सेना
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गतिविधियों को लेकर स्थानीय बलों के साथ लगातार संपर्क में हैं। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमलों के बाद पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम उल्लंघन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रक्षा अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सेना और सुरक्षा बल पाकिस्तान की किसी भी संभावित गलत हरकत के लिए हाई अलर्ट पर हैं।

The post ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद भवन में हुई सर्वदलीय बैठक, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष को दी एयर स्ट्राइक की पूरी जानकारी appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button