मुंगेली। भाजपा नेत्री एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन पूर्व सदस्य रत्नावली कौशल ने ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर भारतीय सेना को सैल्यूट करते हुए कहा है कि हमारे जवानों ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को तबाह कर बुरे पड़ोसी पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है।

भाजपा नेत्री रत्नावली कौशल ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के विभिन्न गांव शहरों में स्थित आतंकवादी अड्डों को तबाह कर दिए जाने के कारनामे को हर भारतीय के लिए गर्व का सबब बताया है, उन्होंने कहा है कि पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने धर्म देखकर और पूछकर हिंदुओं का नर संहार किया था,करीब ढाई दर्जन माता बहनो का सुहाग उजाड़ दिया, दर्जनों बच्चों के सिर से पिता का साया छीन लिया, कई माता- पिता के बुढ़ापे का सहारा छीन लिया।

रत्नावली कौशल में पहलगाम घटना को निहायत ही अफसोस जनक बताते हुए बताया कि एक आतंकवादी ने तो एक महिला से यहां तक कह दिया कि अब जाकर मोदी को बता देना। रत्नावली कौशल ने कहा कि इन आतंकियों को शायद यह मालूम नहीं कि ये हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया भारत है, छेड़ोगे तो भारत तुम्हें छोड़ेगा नहीं, चुन चुनकर आतंकवादियों को मारा जाएगा और उन्हें पालने पोसने वाले दुष्ट पड़ोसी को भी सबक सिखाया जाएगा। रत्नावली कौशल ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना और कर्मनिष्ठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैल्यूट करते हुए उनके प्रति आभार जताया है।

भाजपा नेत्री रत्नावली कौशल ने कहा पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े करके यह एहसास करा दिया जाए कि हमारी तरफ कोई आंख उठा कर देखेगा तो हम चुप नहीं रहेंगे। भारत माता के हम सब सपूत हैं भारत माता की एकता एवं अखंडता के लिए हम मजबूती से लड़ते रहेंगे। हम सब भारतवासी देश की आर्मी के साथ खड़े हैं।
The post Opration Sindoor: पाकिस्तान को औकात दिखाई, हर भारतीय के लिए गर्व का सबब: रत्नावली कौशल appeared first on ShreeKanchanpath.