Blog

CG Crime : छत्तीसगढ़ में बकरी से रेप और हत्या, चोरी की नीयत से घुसा बदमाश पैसे नहीं मिले तो किया यह कांड

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बकरी से रेप व हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के बिश्रामपुर में एक मटन की दुकान में घुसे बदमाश ने बकरी से आप्राकृतिक कृत्य किया और जब बकरी चिल्लाने लगी तो उसकी गर्दन मरोड़ दी। इससे बकरी की जान चली गई। सुबह जब दुकान का मालिक पहुंचा तो बकरी मरी मिली औस सीसी टीवी फुटेज में बदमाश की कारस्तनी भी दिखी। इसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया।

बिश्रामपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम शिवनंदनपुर भाथूपारा निवासी जाहिद कुरैशी की बिश्रामपुर साप्ताहिक बाजार में मटन की दुकान है। 8 अप्रैल की रात लगभग 7 से 8 बजे गके बीच वह दुकान में 1 बकरा और 4 बकरी बांधकर घर चला गया। दूसरे दिन 9 अप्रैल की सुबह वह दुकान पहुंचा तो देखा कि दरवाजे का ताला और कुण्डी टुटी हुई है। दुकान के भीतर गया तो एक बकरी मरी मिली।

इसके बाद जाहिद ने बगल घर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा तो एक युवक सब्बल लेकर दुकान के अंदर घुमता दिखाई दिया। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आसपास के लोगों ने उसकी शिनाख्त फोकटपारा निवासी मुन्ना उर्फ एक्का पैकरा के रूप में की। इस मामले में जाहिद ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बकरी का पोस्ट मार्टम कराया तो चौंकाने वाली रिपोर्ट मिली। पीएम रिपोर्ट में बकरी से आप्राकृतिक कृत्य करने व गर्दन की हड्‌डी टूटने से उसकी मौत की पुष्टि हुई।

इसके बाद पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर मुन्ना पैकरा को हिरासत में लिया और पूछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। पूछताछ में आरोपी मुन्ना पैकरा ने पुलिस को बताया कि 8 अप्रैल की रात करीब 1 बजे चोरी करने की नीयत से सब्बल लेकर मटन दुकान में घुसा था। गल्ले में पैसा नहीं मिलने पर उसने कमरे में बंधी बकरी के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाया। इस दौरान बकरी शोर मचाने लगी तो उसकी गर्दन मरोड़ दी। जिससे बकरी की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी मुन्ना पैकरा को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

The post CG Crime : छत्तीसगढ़ में बकरी से रेप और हत्या, चोरी की नीयत से घुसा बदमाश पैसे नहीं मिले तो किया यह कांड appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button