देश दुनिया

मैहर में 1100 रुपये में होंगे मां के शीघ्र दर्शन, शारदा मंदिर के लिए मिलेगी मुफ्त रोपवे सुविधा – MAIHAR MATA QUICK DARSHAN YOJNA

मैहर: धार्मिक और पवित्र नगर मैहर में स्थित मां शारदा देवी मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए न्यूनतम दर पर शीघ्र दर्शन की योजन बनाई गई है. जिससे समय के अभाव में कोई श्रद्धालु माता के दर्शन से वंचित न रहे. इसके साथ ही मंदिर प्रबंध समिति की ओर से निर्णय लिया गया है कि गरीब और असहाय परिवार की कन्याओं के विवाह में आशीर्वाद स्वरूप साड़ी और चुनरी भेंट की जाएगी.

1100 रुपए में मैहर माता का शीघ्र दर्शन

दरअसल, मंदिर प्रबंधन समिति की अध्यक्ष कलेक्टर रानी बाटड़ की अध्यक्षता में बुधवार को मंदिर समिति की बैठक की गई. जिसमें मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं एसडीएम विकास सिंह, प्रधान पुजारी पवन पांडे, सचिन मिश्रा और मैनेजर रोपवे असरफ अली, सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे.इस मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि शीघ्र दर्शन सुविधा चाहने वाले दर्शनार्थियों को 1100 रुपये के टिकट पर मुफ्त रोपवे से आना जाना और मंदिर में मां शारदा के सुलभ दर्शन की व्यवस्था की जाएगी. एसडीएम विकास सिंह ने बताया कि “मां शारदा देवी के शीघ्र दर्शन चाहने वालों को एक फीस देनी होगी. जिसके बाद वे शीघ्र दर्शन कर सकते हैं. इसके साथ ही श्रद्धालु को समिति की ओर से चुनरी और प्रसाद भी भेंट किया जाएगा.”

गरीब कन्याओं को भेंट की जाएगी साड़ी और चुनरी

कलेक्टर रानी बाटड़ ने कहा कि “मां शारदा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चुनरी और साड़ियां भेंट की जाती हैं. समिति के निर्णय के अनुसार इन साड़ियों और चुनरी का उपयोग निर्धन परिवार की कन्याओं के विवाह में आशीर्वाद स्वरूप भेंट देने में होगा. जिसमें एक कन्या के विवाह पर 5 साड़ियां और 1 चुनरी समिति की ओर से दी जाएगी. इसके साथ ही दान दाताओं को भी सम्मान स्वरूप बिना नाम लिखे सम्मान पत्र दिए जाने का निर्णय लिया गया है.”बैठक में बताया गया कि मां शारदा देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोपवे की टिकट बुकिंग सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है, जो काफी लोकप्रिय भी हो रही है. ऑनलाइन बुकिंग व्हाट्सएप में चैटिंग के माध्यम से भी किया जा सकता है. इसके लिए व्हाट्सएप नम्बर 7890003600 उपलब्ध कराया गया है. इसमें टिकट बुकिंग के लिए सबसे पहले बारकोड को स्कैन कर सिलेक्ट करना होगा और बुक राइड के 4 स्टेप पूरे करने होंगे.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button